India News (इंडिया न्यूज़), Sagar Bhatia Interview: हाल ही में सिंगर सागर भाटिया (Sagar Bhatia) ने इंडिया न्यूज के साथ मुलाकात की और बातचीत कर कई खुलासे किए हैं। सागर भाटिया के बारे में बात करें तो वो उन्होंने युवा के लिए कव्वाली शैली को फिर से परिभाषित किया है। बता दें कि सागर भाटिया को ‘सागर वाली कव्वाली’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने ‘किवेन मुखरे तों’ (Kiven Mukhre Ton), ‘तेरे जेया होर दिसदा’ (Tere Jeya Hor Disda), ‘जे तू अखियां’ (Je Tu Akhiyaan) और अन्य जैसे कई फेमस गानों को दोबारा अपनी आवाज में गाया है। इसके अलावा सागर भाटिया को करण जौहर (Karan Johar) की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी ने अपने कलाकार के रूप में भी अनुबंधित किया है और वो जल्द ही करण जौहर के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम करते नजर आएंगे।
सिंगर सागर भाटिया सोनी म्यूजिक के साथ अपना नया ओरिजिनल सिंगल भी रिलीज करने के लिए तैयार हैं और कुछ हिंदी फिल्मी गाने भी गाएंगे। अब इसी बीच इंडिया न्यूज के साथ खास बातचीत में सागर भाटिया ने अपने करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं।
सिंगर सागर भाटिया ने इस खास बातचीत में बताया कि वो अपने गानों और संगीत से काफी प्यार करते हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ में आए डाउनफॉल के बारे में कहा कि उन्होंने अपनी लाइफ में काफी मुश्किल दौर देखा है। उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल से छात्रवृत्ति (Scholarship) मिलती थी क्योंकि वो पढ़ाई में काफी अच्छे थे। लेकिन पढ़ाई से ज्यादा म्यूजिक में मन लगने के कारण होने स्कूल छोड़ना पड़ा।
इसके आगे सागर भाटिया ने करण जौहर संग प्रोजेक्ट में काम करने को लेकर बताया है। सबसे पहले उन्होंने करण जौहर की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने अपने लाइफ के टर्निंग प्वाइंट को लेकर बात की। सागर भाटिया ने इंडिया रॉ स्टार को अपने जीवन का सबसे खराब और बुरा बताया है, क्योंकि वहां जाकर उनमें घमंड आ गया था। उन्होंने कहा कि वो मेरी लाइफ का सबसे खराब फैसला लिया और मैं वहां से भाग गया था। लाइफ में कभी घमंडी ना बनने की भी सलाह दी।
इसके साथ फेमस रैपर और सिंगर हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) से मुलाकात के बारे में भी बात की। साथ ही अपने हाथ पर बने टैटू के बारे में बताया और हाथ पर बने गरीब बच्चे का बने टैटू का मतलब बताया कि ये मुश्किलों भरें दिनों को दर्शाता है, जो दिल्ली के हनुमान मंदिर से बनवाया। इसके अलावा उनके गर्दन पर साईं नाम का भी टैटू है। सिंगर सागर भाटिया दिग्गज गायक गुरदास मान (Gurdas Maan) के बारे में कई बातें बताईं।
सिंगर सागर भाटिया ने बिग बॉस के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके पास खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस में काम करने का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। इसके पीछे की वजह उन्होंने बिग बॉस में लड़ाई-झगड़े का कारण बताया है। इंडिया न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान सागर भाटिया ने रैपिड राउंड फायर में कई सवालों के जवाब देकर मजेदार खुलासे किए हैं।
पूरा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स फ्री दिल्ली अभियान के तहत…
Vastu Tips for Money: देश और दुनिया में हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC 2024: बिहार में बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) परीक्षा को…
India News (इंडिया न्यूज), BJP camp office bulldozed: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना…
Bangladesh On Vijay Diwas: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल ने विजय…