India News (इंडिया न्यूज़), Sai Pallavi Dance, दिल्ली: नीतीश तिवारी की रामायण में जल्द नजर आने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी जो सीता के किरदार में देखी जाएगी। उन्होंने एक बार फिर से अपनी अदाओं और नेचुरल ब्यूटी से सभी को हैरान कर दिया है। बता दे की एक्ट्रेस को हाल ही में डांस करते हुए देखा जा रहा है। जिसमें कैटरीना कैफ के पॉपुलर गाने शीला की जवानी पर डांस करते हुए नजर आ रही थी। ये वीडियो उनके कॉलेज में डांस कंपटीशन के दौरान का है। जिसमें ऑडियंस यह कहते हुए नजर आ रही है कि उन्होंने कैटरीना कैफ को भी फेल कर दिया।

Ulajh का टीजर हुआ रिलीज, 2024 में Janhvi Kapoor ने लगाई प्रोजेक्ट की लाइन

डांस वीडियो में अच्छी साई पल्लवी Sai Pallavi Dance

बता दे की साई पल्लवी की वीडियो में उन्होंने सफेद क्रॉप टॉप और पिक बॉटम पहना हुआ है। वीडियो साई पल्लवी को डांस करते हुए की सारी शुरू से ही अच्छी डांसर है। उन्होंने कई डांसिग रियालिटी शो में भी भाग लिया है।

Shahrukh Khan की स्पीच ने फैंस को दिखाई चक दे इंडिया की याद, इस तरह बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला – Indianews

रियलिटी शो में किया पार्टिसिपेट

2008 में साई पल्लवी ने यार उंगलिल यार अदुथा प्रभु देवा नाम की डांसिग रियालिटी शो में भाग लिया था। वही साल 2009 में साई ने धी4 में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया की उनकी मां ने मुझे माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय के वीडियो दिखा थी। Sai Pallavi Dance