India News (इंडिया न्यूज), Attack On Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर 16 जनवरी को बीती रात उनके घर में हमला हुआ। चोरी के इरादे से एक शख्स उनके घर में घुसा और उन पर चाकू से 6 बार वार किए। अब आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई है। वह सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। फिलहाल पुलिस की 10 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। पति सैफ पर हुए हमले के बाद पत्नी करीना कपूर खान का पहला रिएक्शन सामने आया है।
कैस को लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स को जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में करीना ने सैफ की हालत पर भी अपडेट दिया है। इसके अलावा फैन्स से थोड़ा धैर्य रखने की गुजारिश भी की है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देंने को कहा है।
करीना की तरफ से शेयर किया गया पोस्ट
पोस्ट में करीना ने लिखा कि, हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा। हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं। सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया। इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं। साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं।
हम आप सभी का कन्सर्न समझते हैं और चिंता भी करते हैं। जिस तरह से आप लोग लगातार अपडेट लेने की कोशिश कर रहे हैं, ये सबकुछ देखना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है। हमारी सेफ्टी को लेकर आप लोग जिस तरह से चिंतित हो रहे हैं, ये हमारे लिए बड़ी बात है। पर मैं आप सभी लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि हम लोगों की बाउंड्री की इज्जत करें। हम लोगों को थोड़ा स्पेस दें, जिससे हमारा परिवार बाहर निकल सके। चीजों को समझ सके। मैं आफ सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि आप लोग हमें समझ रहे हैं और इस सेंसिटिव समय में हम लोगों की मदद कर रहे हैं।
तैमूर की नैनी का बयान
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर तैमूर की नैनी का बयान भी सामने आया है। नैनी ने बयान में बताया कि, उन्होंने चोर को देखा था। सैफ पर उसने हमला किया। सैफ को 6 बार उसने मारा। सैफ अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही रिकवर करके वो घर लौटेंगे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहिम ही सैफ को देर रात 3 बजे लीलावती अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। ड्राइवर नहीं था, जिसकी वजह से वो ऑटो रिक्शा में पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे।
Saif Ali Khan घर पर हमला करने वाले ने मांगी 1 करोड़ रुपये,12वीं मंजिल पर रात को और क्या क्या हुआ?