India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात हुए हमले के बाद अब उनके परिवार ने सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सैफ के परिवार ने अभिनेता की सुरक्षा के लिए रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी से एक टीम हायर की है। यह टीम सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी।

लीलावती से डिस्चार्ज हुए सैफ

हाल ही में सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर मुंबई के बांद्रा स्थित फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट पहुंचे हैं, जहां वह पहले भी रहते थे। इसी अपार्टमेंट में रोनित रॉय भी अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ पहुंचे, जहां पुलिस और सुरक्षाकर्मी उनकी टीम के साथ सुरक्षा प्रबंधों पर बात कर रहे थे।

व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू

15 जनवरी की रात हुआ था हमला

15 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में शहजाद नामक एक चोर ने लूट की कोशिश की थी। हालांकि, वह अपने प्रयास में असफल रहा, लेकिन हाउस हेल्प के शोर मचाने पर सैफ जाग गए। जब सैफ ने चोर को पकड़ा तो वह चाकू से हमला कर बैठा, जिससे सैफ अली खान घायल हो गए। गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और सर्जरी के बाद अब वह ठीक हैं। डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है।

महाकुंभ में सस्ते अनाज लेने के लिए बनाए जा रहे राशन कार्ड, जानें कैसे मिलेगा लाभ?