India News (इंडिया न्यूज़), Saif Ali Khan Tattoo: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर एक साथ नजर आते हैं और उनके बीच काफी प्यार देखने को मिलता है। हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दोनों अपनी बिल्डिंग के नीचे लिपलॉक करते नजर आए। हालांकि, इस वीडियो को लेकर सैफ अली खान और करीना कपूर खान को ट्रोल किया गया है। अब इसके बाद कुछ ऐसा हुआ है कि सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की तलाक की बातें हो रहीं हैं।
इस वजह से सैफ और करीना के तलाक के लग रहे कयास
आपको बता दें कि सैफ अली खान की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इसके बाद सैफ अली खान की उनकी पत्नी करीना कपूर खान से तलाक की अटकलें लगने लगीं। दरअसल, सैफ अली खान हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए और कैमरे में कैद हुए। सैफ अली खान की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद लोगों का उनके हाथ पर बने टैटू पर ध्यान गया। सैफ अली खान के हाथ पर पहले उनकी पत्नी करीना का नाम लिखा था, लेकिन अब वहां पर दूसरा टैटू बन चुका है। टैटू बदला हुआ देखने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान का तलाक होने वाला है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
सामने आई इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘एक और शादी की तैयारी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तीसरी बीवी की लाने की तैयारी में सैफ।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘तलाक होगा पक्का।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘अभी टैटू बदला है अब घरवाली बदलेगा।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘कुछ दिनों रुको बीवी भी बदल जाएगा।’ एक यूजर ने यह भी लिखा, ‘सैफ हैट्रिक मारने की तैयारी में हैं।’
सैफ ने करीना संग की थी दूसरी शादी
गौरतलब है कि सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की थी। इस कपल के दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं। सैफ अली खान ने करीना कपूर से पहले अमृता सिंह के साथ शादी की थी और दोनों के एक बेटी सारा अली खान और एक बेटा इब्राहिम अली खान हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक हो चुका है।