India News (इंडिया न्यूज़), Saif Ali Khan Discharged From Hospital: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर खबरों में आ गए हैं। हाल ही में सोमवार, 22 जनवरी को सैफ अली खान की तबीयत को लेकर खबर सामने आई थी। बताया गया था कि सैफ अली खान को लगने के कारण मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसे लेकर फैंस उनके जल्द ही ठीक होने की दुआएं करने लगे। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उनकी ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी की गई थी। अब उसके बाद एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है।
सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट आया सामने
आपको बता दें कि एक्टर सैफ अली खान को लेकर खबर आई थी कि उनके कंधे और घुटने की सर्जरी की जानी है। इसके लिए वो हॉस्पिटलाइज हुए हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी उनके साथ मौजूद थीं। वहीं, अब एक्टर की हेल्थ अपडेट सामने आ चुकी है। उन्होंने बताया कि न ही उनके घुटने की सर्जरी हुई है और न ही पीठ की।
‘बर्दाश्त के बाहर हो गया था दर्द’- सैफ
इन खबरों के सामने आने के बाद एक्टर सैफ अली खान ने अपने हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा, “मुझे ट्राइसेप पर चोट लगी थी। लंबे समय से मुझे इसमें दर्द हो रहा था। कभी कम और कभी ज्यादा। लेकिन कभी-कभी दर्द बर्दाश्त के बाहर भी हो जाता था। मैं सच में नहीं जानता था कि ये चोट कितनी गंभीर होगी। फिल्म देवारा के लिए एक एक्शन सीक्वेंस करते हुए, मैं बुरी तरह चोटिल हो गया था। तब तो मुझे पता नहीं चला। मैंने सोचा कि सब ठीक है। जैसे-तैसे आगे काम चला। एक बार मैं वर्कआउट कर रहा था, तो दर्द बढ़ गया। लेकिन बाद में ठीक हो गया। मगर फिर तेजी से दर्द शुरू हो गया। मैं कोई जोर लगाने वाला काम करता, तो दर्द होता। इसलिए मैंने MRI करवाने के लिए सोचा।”
सैफ ने एक हाथ खोने की कही ये बात
सैफ अली खान ने बताया कि जब उन्होंने डॉक्टर से कंसल्ट किया, तो पता लगा कि ट्राइसेप टेंडन बुरी तरह से फट चुका था। जब सर्जिकल प्रोसीजर शुरू हुआ, तब रियलाइज हुआ कि सर्जरी की जरूरत है, क्योंकि जहां चोट लगी थी, वहां कट बहुत बड़ा था। अगर ये सर्जरी समय से नहीं हुई होती, तो एक हाथ खो सकता था। एक्टर ने कहा कि हॉस्पिटल में उनका अच्छे से ख्याल रखा गया।
सैफ अली खान का वर्कफ्रंट
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों फिल्म ‘देवरा’ के लिए शूट कर रहें हैं। इस फिल्म वो जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। हालांकि, चोट लगने के बाद सैफ एक महीने की छुट्टी पर हैं।
Read Also:
- Athiya Shetty-KL Rahul Anniversary: सुनील शेट्टी ने बेटी और दामाद को दी शादी की सालगिरह की बधाई, भाई ने भी किया पोस्ट ।
- राम मंदिर उद्घाटन पर पहनी गई Alia Bhatt की साड़ी पर चित्रित थी रामायण, एक्ट्रेस की ब्लू साड़ी ने खींचा सबका ध्यान ।
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद Amitabh Bachchan से मिले PM Modi, एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं ।