India News (इंडिया न्यूज़), Saif Ali Khan Requested Paps To Stop Following Son Taimur: उस समय के बारे में कौन नहीं जानता जब सोशल मीडिया पर एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के 2016 में जन्मे बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के वीडियो और तस्वीरों से भरा हुआ था? छोटे बच्चे को बड़े पैमाने पर तस्वीरों से अवगत कराया गया था। जब भी वो अपने दरवाजे के बाहर भी जाते थे तो पैप्स सचमुच हर जगह उनका पीछा करते थे। एक पैपराज़ी ने अब खुलासा किया है कि उन्हें खुद सैफ अली खान ने एक जगह के लिए रोक लगाने के लिए अनुरोध किया था।
हाल ही एक पैपराज़ी ने ईशान के यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में दिखाई दिए, जहां उन्होंने हिंदी में विस्तार से बताया और स्वीकार किया कि तैमूर अली खान की स्पॉटिंग की मांग इतनी बढ़ गई थी कि पैप्स ने उन्हें 24/7 फॉलो करना शुरू कर दिया था। चाहे वह स्कूल जा रहे हो या ट्यूशन जा रहे हे, शटरबग्स वहां मौजूद रहते थे। इसके आगे उन्होंने कबूल किया, “जब वो खेलते थे, तब भी हम उनका पीछा करते थे। हम बच्चे की निजी जिंदगी को परेशान कर रहे थे। तभी उन्होंने हमसे स्कूलों और ट्यूशन जैसी कुछ जगहों से बचने का अनुरोध किया।”
इसके आगे पैपराजी ने एक घटना को याद किया कि जब तैमूर अपनी ट्यूशन के लिए जा रहे थे और बाइक पर 40-50 लोग उनके पीछे आ रहे थे। जब उन्होंने पूछा, “ये 50 लोग कहां से आए?” किसी ने उनसे कहा, “आगे तमाशा देखिए।” उन्होंने याद किया कि कुछ लोग फाटकों पर चढ़ गए, दूसरों ने उनकी कार को घेर लिया जैसे कि वो उन पर हमला करने जा रहे थे।
पैपराजी ने कहा, “मैं डर गया था और सोचा, ‘नहीं यार ये गलती है। अगर मैं इतना डर गया था, तो कल्पना कीजिए कि परिवार को क्या महसूस हुआ होगा। इस घटना के बाद सैफ ने पैप्स को फोन किया और उनसे तैमूर को स्कूल न जाने का अनुरोध किया। तभी हमने उनकी निजता का सम्मान करने का फैसला किया। हमने एक सीमा तय की और उस सीमा को पार नहीं करने पर सहमति जताई। उनका एक निजी जीवन है!”
बता दें कि तैमूर सैफ और करीना कपूर खान के बड़े बेटे हैं। सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी। दंपति जहांगीर अली खान नाम के एक अन्य लड़के के माता-पिता भी हैं, जिनका जन्म 2021 में हुआ था। सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं।
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…