India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से हमला कर उन्हें घायल करने वाले संदिग्ध की पहचान उजागर हो गई है। मामले में हुई छानबीन के अनुसार संदिग्ध आरोपी का नाम शाहिद बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस घटना के बारे में फिलहाल शाहिद से पूछताछ कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, मुंबई के ताड़देव पुलिस स्टेशन की टीम ने संदिग्ध आरोपी को फॉकलैंड रोड, गिरगांव से गिफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहिद पर पहले से ही 4-5 घरों में सेंधमारी के आरोप लगे हैं।

सैफ अली खान केस में पकड़ा गया संदिग्ध

हालांकि, पुलिस इस बात को लेकर पूरी तरह श्योर नहीं हैं कि शाहिद वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था। अभी फिलहाल उसे संदिग्ध मानकर ही आगे की पूछताछ कर रही है। अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार हमला किया गया दरअसल, बुधवार (15 जनवरी) को रात 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस आया था। सैफ के बच्चों की नौकरानी की हमलावरों से बहस हो गई।

Paatal Lok का दूसरा सीजन रिलीज, Jio ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, बिना सब्सक्रिप्शन के अब देख पाएंगे सीरीज, बस करना होगा ये काम

दस्तक सुन जागे सैफ

दस्तक सुनकर सैफ अली खान जाग गए और अपने परिवार को बचाने के लिए चोर से भिड़ गए। चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और एक के बाद एक 6 बार चाकू से वार किए। सर्जरी के जरिए निकाला गया चाकू 6 घावों में से 2 घाव बहुत गहरे थे। ये दोनों घाव रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास थे। बताया जा रहा है कि सैफ की रीढ़ की हड्डी पर लगने से चाकू का 2.5 इंच हिस्सा टूटकर अंदर फंस गया। डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए इस हिस्से को शरीर से निकाल दिया है।

IITian बाबा अभय सिंह ने छोड़ा महाकुंभ का आश्रम, अचानक कहां हुए गायब?