India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor and Saif Ali Khan: बॉलीवुड की बेबो यानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों हॉलिडे पर है। उनकी इसी वेकेशन से कुछ नई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि यूरोप से आई इन फोटोज में सैफ और करीना अपने दोनों बेटों, तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ एक झील के किनारे पिकनिक इंजॉय करते दिख रहें हैं। साथ में टाइम स्पेंड करने के साथ-साथ सैफ ने अपने बच्चों के साथ फिशिंग भी की। फोटोज में आप सैफ और तैमूर को अपनी फिशिंग रॉड सेट करते देख सकते हैं।
सैफ अली खान ने बच्चों संग की फिशिंग
सामने आई पहली फोटो में करीना बैठी हुई हैं और सैफ और बच्चों को दूर से देख रही हैं। वहीं सैफ के हाथ में एक मछली है, जिसे उन्होंने काफी देर की मेहनत के बाद पकड़ा है।
दूसरी फोटो में सैफ मछली पकड़ने के रॉड के सेट करते उस पर मछली के लिए चारा लगाते दिख रहें हैं। तीसरी फोटो में सैफ और तैमूर साथ दिखाई दे रहें हैं। दोनों ने झील के किनारे मछली पकड़ने की रॉड पकड़ रखी थीं।
इन फोटोज में जींस और सनग्लासेज के साथ बेसिक टी-शर्ट में करीना रिलैक्स नजर आ रही हैं। सैफ ने मैचिंग पैंट के साथ एक कूल व्हाइट टी-शर्ट चुनी। जेह और तैमूर ने टी-शर्ट और हाफ पैंट में नजर आए।
करीना कपूर खान फैमिली वेकेशन की फोटोज शेयर
इससे पहले करीना कपूर खान अपने फैमिली हॉलिडे की कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो अपने खूबसूरत पहाड़ों के बीच पोज दे रही थीं। इस फोटो में एक छोटी सी झोपड़ी भी नजर आ रही थी। करीना और सैफ हर साल की बच्चों के साथ वेकेशन पर बाहर जाते हैं।
करीना कपूर खान का वर्कफ्रंट
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘द क्रू’ में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा करीना डायरेक्टर सुजॉय घोष की थ्रिलर का भी हिस्सा हैं। ये फिल्म किताब ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है। इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी अहम रोल निभाते दिखेंगे। इसके अलावा डायरेक्टर हंसल मेहता की अगला प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में है।