India News (इंडिया न्यूज़), Saif Ali Khan Skip Promotion of Adipurush, मुंबई: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पिछले लंबे समय से विवादों में घिरी हुई है। बता दें कि ‘रामायण’ (Ramayan) पर आधारित इस फिल्म में कभी स्टार्स के लुक्स तो कभी पोस्टर पर विवाद हो जाता है। अब आखिरकार काफी विवादों से गुजरने के बाद ये फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में जहां प्रभास भगवान श्रीराम की भूमिका निभाएंगे तो वहीं एक्टर सैफ अली खान ‘रावण’ का किरदार निभाते नज़र आएंगे। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाएंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाएंगे और इसकी वजह उनकी फैमिली हॉलिडे ट्रिप है। जी हां, इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही सैफ अपने परिवार के साथ एनुअल हॉलीडे के लिए विदेश जाएंगे, जिसकी वजह से वो फिल्म के प्रमोशन को स्किप करेंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रमोशन पूरी तरह से एक्टर प्रभास पर फोकस रखकर किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया, “इस फिल्म के प्रमोशन की प्लानिंग फिलहाल निचले लेवल पर बनाई जा रही है और प्रमोशन पूरी तरह से प्रभास पर फोकस होगा। क्योंकि फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान श्रीराम से इंस्पायर है। प्रमोशन के लिए प्रभास ने मई में डेट्स दी हैं।”
आपको बता दें कि प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली और एनसीआर में मौसम के बदलते मिज़ाज का…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में वर्तमान में सर्दियों की शुरुआत में…
India News (इंडिया न्यूज), Death of Elephants: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर…
US Election Result 2024: पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हैं। कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य और सुखद रहने की…
Chhath Puja: छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर…