India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ibrahim starts shooting for ‘Diler’ : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali khan ) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali khan ) उनके नक्शेकदम पर चलने और अभिनय में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। वह कायोज ईरानी की फिल्म ‘ सरजमीं ‘ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। लेकिन अभी उनकी पहली फिल्म रिलीज नहीं हुई है, नवोदित अभिनेता ने पहले ही अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जो एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसका नाम ‘ दिलेर ( Diler ) है।

चंडीगढ़ में दिखें इब्राहिम

हाल ही में इब्राहिम अली खान को चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया है। जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें इब्राहिम वहां 10 दिनों तक शूटिंग करेंगे और अगली शूटिंग हिमाचल प्रदेश में होगी। यह फिल्म एक मैराथन खिलाड़ी पर आधारित है। जब कोई स्पोर्ट्स ड्रामा के बारे में सोचता है।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

ये एक ऐसे एथलीट की काल्पनिक कहानी है जो अपनी प्रतिभा को तब तक गंभीरता से नहीं लेता जब तक कि जिंदगी में उसे यह एहसास नहीं होता कि उसने चीजों को हल्के में ले लिया। यहीं से उस खिलाड़ी की सफलता की यात्रा शुरू होती है।

ये भी पढ़ें

King Charles: ‘गंगनम स्टाइल’ गाने का मजाक उड़ाकर किंग चार्ल्स ने स्क्विड गेम्स की कर दी तारीफ, कैसे?

Snoop Dogg Smoking: स्नूप ने बना दिया ना फैन्स को बेवकूफ! नहीं छोड़ी स्मोकिंग? एक्सपर्ट कमेंट्स भी आ गए हैं