India News (इंडिया न्यूज़), Saira Banu , दिल्ली: बड़े पर्दे पर सालों तक राज करने वाले दिलीप कुमार अब भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी फिल्में और उनका अभिनय आज भी लोगों के बीच जिंदा है। आज भी अगर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की अगर लिस्ट बनेगी तो उसमें दिलीप कुमार का नाम हर हाल में शुमार होगा। बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान इस अभिनेता के निधन कि खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा था, और उनकी पत्नी सायरा बानो इस दुनिया से अभिनेता के जाने के बाद पूरी तरह से टूट गई थीं।
सायरा बानो ने पोस्ट लिख किया फैंस का शुक्रिया
जिसके बाद बिते दिनों दिलीप कुमार साहब की दुसरी डेथ एनिवर्सरी यानी 7 जुलाई को दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर डेब्यू किया है। साथ ही अपने पहले इंस्टा पोस्ट में अभिनेत्री दिवंगत पति को समर्पित करते हुए दिलीप साहब के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीरें शेयर कर हिंदी और उर्दू में एक लंबा चौड़ा सा खूबसूरत नोट लिखा कि, ‘सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नज़र जो ‘मैं ये नोट 7 जुलाई को विशेष रूप से दुनिया भर के शुभचिंतकों और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं, जिन्होंने आज तक मुझे और दिलीप साहब को बेशुमार प्यार से आबाद रखा है।
मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए उनकी याद, प्यार और सम्मानमिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं आज भी मुझे लगता है कि वो मेरे साथ हैं, और चाहे कुछ भी हो, हम अभी भी जीवन की राह पर एक साथ चल रहे हैं – हाथ में हाथ डाले। हमारे विचारों में एक, समय के आख़िर तक. दिलीप साहब मेरे जीवन में एक प्रतिष्ठित मार्गदर्शक रहे हैं, और उन सभी पीढ़ियों के लिए प्रकाश रहे है, जिन्होंने अपने जीवन में आगे कदम बढ़ाया है, जिसका उदाहरण उनकी शालीन उपस्थिति और व्यक्तित्व है. वो अब तक के सबसे महान एक्टर और एक महान इंसान रहे हैं, जो गरिमा के साथ विनम्रता की सच्ची तस्वीर हैं।’
सायरा बानो का इंस्टा पोस्ट देखें
यह भी पढ़ें: आदिपुरुष विवाद पर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा -‘मैं हाथ जोड़कर…’