India News (इंडिया न्यूज़), Theatre Owner Alleges Competitors To Kill Salaar During Advance Booking: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी फिल्म सालार (Salaar) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। बता दें कि फिल्म सालार के मेकर्स और दो बड़े नेशनल चेन पीवीआर- आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज के बीच अनबन की खबरें चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में सुनने को मिला की सालार को नॉर्थ इंडिया में स्क्रीन्स नहीं दी गई, क्योंकि पीवीआर- आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज ने अपनी सारी स्क्रीन डंकी को दे दी। हालांकि, बीते दिन पीवीआर के मैनेजमेंट की तरफ से एक बयान जारी किया गया और इन खबरों को बेबुनियाद बताया गया, लेकिन अब एक बार फिर इस फिल्म को लेकर कुछ खबरें सामने आई है।
आपको बता दें कि एक्टर प्रभास की फिल्म सालार को लेकर मुंबई के एक बड़े थिएटर मालिक ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने के बारे में खुलासा किया है। सालार को लेकर थिएटर मालिक का कहना है कि उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग से रोका गया। उन्होंने सालार को बर्बाद करने के आरोपों को सच बताया है। गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने यूट्यूब चैनल वायरल बॉलीवुड के साथ बातचीत में अपनी बात रखी। गुरुवार को उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि वो लोग सालार की बुकिंग नहीं होने दे रहें हैं।
मनोज देसाई ने कहा, फिल्म कल रिलीज हो रही है और वो अभी भी लड़ रहें हैं। साउथ के मल्टीप्लेक्स में फिल्म को ना रिलीज करने का प्रभास का फैसला सही है। प्रोड्यूसर मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं बुकिंग क्यों नहीं शुरू करूंगा, लेकिन वो लोग मुझे ऐसा करने नहीं दे रहे हैं। मैं इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहा हूं।
मनोज देसाई ने ये भी बताया कि उन्होंने दोनों फिल्मों के मेकर्स से एक साथ रिलीज न करने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने उनकी बात को कोई तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, “कोई भी मेरे जैसे एक्जीबिटर के बारे में नही सोचता, जब वो ऐसी चीजें करते हैं। ये फिल्मों को मारने की नई रणनीति है। ये सब परेशानी डिस्ट्रीब्यूटर्स की वजह से हुई है। लोग सालार की टिकट लेने के लिए आ रहे हैं और मुझे उन्हें भगाना पड़ रहा है। कल मैं किसी भी कीमत पर फिल्म को रिलीज करूंगा, लेकिन जब इस तरह के झगड़े मुझे पसंद नहीं हैं। मैं सुबह से डंकी के शोज चला रहा हूं, देखते ये कैसा बिजनेस करती है।”
सालार को नॉर्थ इंडिया में स्क्रीनिंग्स न मिलने पर फिल्म के मेकर्स ने भी कड़ा कदम उठाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने साउथ के किसी भी पीवीआर- आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज में सालार को रिलीज करने से मना कर दिया है।
Read Also:
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…