India News (इंडिया न्यूज़), Theatre Owner Alleges Competitors To Kill Salaar During Advance Booking: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी फिल्म सालार (Salaar) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। बता दें कि फिल्म सालार के मेकर्स और दो बड़े नेशनल चेन पीवीआर- आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज के बीच अनबन की खबरें चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में सुनने को मिला की सालार को नॉर्थ इंडिया में स्क्रीन्स नहीं दी गई, क्योंकि पीवीआर- आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज ने अपनी सारी स्क्रीन डंकी को दे दी। हालांकि, बीते दिन पीवीआर के मैनेजमेंट की तरफ से एक बयान जारी किया गया और इन खबरों को बेबुनियाद बताया गया, लेकिन अब एक बार फिर इस फिल्म को लेकर कुछ खबरें सामने आई है।
सालार की रोकी गई बुकिंग
आपको बता दें कि एक्टर प्रभास की फिल्म सालार को लेकर मुंबई के एक बड़े थिएटर मालिक ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने के बारे में खुलासा किया है। सालार को लेकर थिएटर मालिक का कहना है कि उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग से रोका गया। उन्होंने सालार को बर्बाद करने के आरोपों को सच बताया है। गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने यूट्यूब चैनल वायरल बॉलीवुड के साथ बातचीत में अपनी बात रखी। गुरुवार को उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि वो लोग सालार की बुकिंग नहीं होने दे रहें हैं।
थिएटर मालिक ने कही ये बात
मनोज देसाई ने कहा, फिल्म कल रिलीज हो रही है और वो अभी भी लड़ रहें हैं। साउथ के मल्टीप्लेक्स में फिल्म को ना रिलीज करने का प्रभास का फैसला सही है। प्रोड्यूसर मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं बुकिंग क्यों नहीं शुरू करूंगा, लेकिन वो लोग मुझे ऐसा करने नहीं दे रहे हैं। मैं इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहा हूं।
सालार को खत्म करने की पूरी तैयारी
मनोज देसाई ने ये भी बताया कि उन्होंने दोनों फिल्मों के मेकर्स से एक साथ रिलीज न करने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने उनकी बात को कोई तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, “कोई भी मेरे जैसे एक्जीबिटर के बारे में नही सोचता, जब वो ऐसी चीजें करते हैं। ये फिल्मों को मारने की नई रणनीति है। ये सब परेशानी डिस्ट्रीब्यूटर्स की वजह से हुई है। लोग सालार की टिकट लेने के लिए आ रहे हैं और मुझे उन्हें भगाना पड़ रहा है। कल मैं किसी भी कीमत पर फिल्म को रिलीज करूंगा, लेकिन जब इस तरह के झगड़े मुझे पसंद नहीं हैं। मैं सुबह से डंकी के शोज चला रहा हूं, देखते ये कैसा बिजनेस करती है।”
मेकर्स ने उठाया ये बड़ा कदम
सालार को नॉर्थ इंडिया में स्क्रीनिंग्स न मिलने पर फिल्म के मेकर्स ने भी कड़ा कदम उठाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने साउथ के किसी भी पीवीआर- आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज में सालार को रिलीज करने से मना कर दिया है।
Read Also:
- Mardaani 3: एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी Rani Mukerji, मर्दानी 3 को लेकर दिया अपडेट । Mardaani 3: Rani Mukerji will once again be seen in the role of a police officer, updates given about Mardaani 3 (indianews.in)
- Esha Gupta Photos: बनारस की गलियों में भ्रमण करने निकली ईशा गुप्ता, रेड साड़ी में तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात । Esha Gupta Photos: Esha Gupta went out to roam the streets of Banaras, shared pictures in a red saree and wrote this thing (indianews.in)
- Bipasha Basu ने इस वजह से करण सिंह ग्रोवर को बनाया अपना हसबैंड, शादी के 7 सालों बाद किया खुलासा । Bipasha Basu reveals why Karan Singh Grover was her husband after 7 years of marriage (indianews.in)