India News (इंडिया न्यूज़), Prabhas Salaar Poster Out: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मचअवेटेड फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहें हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार कई अपडेट सामने आ गए हैं। दरअसल, आज प्रभास अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहें हैं। उनके फैंस के साथ बॉलीवुड और साउथ के कईं सेलेबसे उन्हें बर्थडे विश कर रहें हैं। अब फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने फिल्म ‘सालार’ का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म के मेकर्स ने सुपरस्टार को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां भी दीं।

‘सालार’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि प्रभास की आने वाली फिल्म ‘सालार’ का बेहद शानदार पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में प्रभास कई सारे अवतार में नजर आ रहें हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनके इन बेहतरीन लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फैंस ने प्रभास के जन्मदिन को ऐसे मनाया खास

हैदराबाद में प्रभास के फैंस एक्टर के विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए विशाल पोस्टर के आसपास इकट्ठा हुए। इस बीच प्रभास के सालार के को-स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह विश किया। वरधराज मन्नार ने लिखा, “इस अविश्वसनीय आदमी को जन्मदिन मुबारक हो! आप अपनी सेनाओं को युद्ध में ले आए, मैं उसे ले आया। 22 दिसंबर का इंतजार नहीं कर सकता, मेरे सालार।”

‘सालार’ के इतने करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स

हाल ही में खबर आई थी कि ‘सालार’ के ओटीटी राइट्स बेच दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के राइट्स 80 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। अब ऐसे में प्रभास की इस फिल्म ने एस.एस. राजमौली की फिल्म आरआरआर को पछाड़ दिया है। आरआरआर के ओटीटी राइट्स 75 करोड़ में बिके थे।

इन 5 भाषाओं में रिलीज होगी ‘सालार’

ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, जगपति बाबू, श्रीया रेड्डी, गरुड़ राम भी हैं। निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘सालार’ तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।

 

Read Also: