India News (इंडिया न्यूज़), Salaar Prabhas 120 Feet Cut Out in Mumbai: सुपरस्टार एक्टर प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब इस बीच ‘सालार’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ‘सालार’ अपने नए ट्रेलर को लेकर भी खबरों में बना हुआ है। सोमवार, 18 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर 2 रिलीज होने वाला है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा वीडियो सामने आया है।
प्रभास के कटआउट ने बटोरी चर्चा
आपको बता दें कि फिल्म ‘सालार’ के मेकर्स ने मुंबई के आर मॉल का वीडियो एक्स (ट्वीटर) पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में प्रभास के कटआउट के सेट-अप को दिखाया गया है। मेकर्स ने ‘सालार’ के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। रिलीज से पहले आर मॉल में प्रभास का 120 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
125 लोगों की टीम ने किया तैयार
‘सालार’ के इस पोस्टर को तैयार करने और लगाने में लगभग 125 लोगों की टीम ने मिलकर काम किया है। इस वीडियो में वर्कर मॉल के बाहर कटआउट के लिए मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने का साथ कैप्शन में लिखा है, “आर मॉल, मुंबई, अभी-अभी #Salaar है! रेबेल स्टार #Prabhas का 120 फीट का विशाल कटआउट इस एक्शन महाकाव्य के लिए प्रचार को प्रज्वलित कर रहा है। 22 दिसंबर से सिनेमाघरों में #SalaarCeaseFire!”
एडवांस बुकिंग की कमाई
‘सालार’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म तेजी से बिजनेस कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि इस फिल्म ने महज तीन दिनों में लाखों टिकटें बेच ली है। इसके साथ ही ‘सालार’ ने रिलीज के पहले ही करोड़ों का बिजनेस भी कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तक सालार के 156888 टिकट बिक चुके हैं। वहीं, कमाई 3.7 करोड़ के करीब हो गई है।
इस दिन रिलीज होगी ‘सालार’
सालार: सीजफायर पार्ट-1 का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। ‘सालार’ में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म कुछ दिनों बाद 22 दिसंबर, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read Also:
- अब गली में खेलने वाले क्रिकेटर स्टेडियम में दिखाएंगे अपना हुनर, Amitabh Bachchan ने किया ये बड़ा एलान (indianews.in)
- क्या Tripti Dimri चोरी-छिप्पे इस शख्स को कर रहीं हैं डेट? सामने आई ये तस्वीरें (indianews.in)
- Year Ender 2023: तारा सुतारिया से लेकर अरबाज खान तक, इस साल इन सेलेब्स के टूटे दिल (indianews.in)