India News (इंडिया न्यूज़), Salaar Trailer: दिसंबर 2023 का महीना बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी खास है। महीने के पहले दिन रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) और ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। बता दें कि यह दोनों फिल्में दिसंबर की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक रही। वहीं, साल के आखिरी में दो और बड़ी फिल्में ‘सालार’ और ‘डंकी’ रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में फिल्म ‘सालार’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अब इसी बीच ‘सालार’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

‘सालार’ का ट्रेलर होते ही मिले इतने व्यूज़

आपको बता दें कि ‘सालार’ एक्टर प्रभास की फिल्म है। जबकि, ‘डंकी’ में शाह रुख खान की कॉमेडी देखने को मिलेगी। दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। हाल ही में 1 दिसंबर को फिल्म ‘सालार’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। 48 घंटे के अंदर फिल्म को इतने व्यू मिले हैं, जो इसके हिट होने का सबूत देता है। ‘सालार’ को 135 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। हालांकि, अभी ‘डंकी’ का ट्रेलर आना बाकी है।

जबकि, 24 घंटे में ही सभी भाषाओं में मूवी ने 150 मिलियन से ज्यादा व्यू क्रॉस किए हैं। अब फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान की ‘डंकी’ से क्लैश होगी।

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘सालार’ के अलावा ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगे। इस मूवी में उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कमल हासन (Kamal Hasan) का भी अभिनय देखने को मिलेगा।

 

Read Also: