India News ( इंडिया न्यूज़ ), Salaar Twitter Review, दिल्ली: प्रभास की फिल्म “सालार पार्ट 1-सीजफायर” जैसे प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट किया गया है। आज यानी की 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह दो दोस्तों के आस पास घूमती है। जो की एथिक्स और वैल्यूज के मैच न होने पर एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं।
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रात 1:00 बजे शुरू हुआ था और सभी स्पेशल शो सिनेमा घरों में सुबह 3:00 और 4:00 बजे देखे गए थे। फिल्म को ऑडियंस से काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिव्यू शेयर करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं। Salaar Twitter Review
फैंस ने लिखा रिव्यू
एक यूजर ने लिखा, “यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, प्रभास की एक्टिंग शानदार है, शो और निर्देशन टॉप लेवल का है, मास ब्लॉकबस्टर मूवी, द रिबेल वापस आ गई है। सुनामी लोड हो रही है”
एक यूजर ने लिखा, “सिनेमा अपने बेस्ट पर है, ईमानदारी से कहूं तो यह फिल्म एक एक्शन मास्टरपीस है। सालार, एटीट्यूड, स्टाइल, मास एक्शन, पंच डायलॉग और प्रभास स्टार पावर से भरपूर एक सॉलिड एंटरटेनिंग फिल्म है जो फैंस को और ज्यादा देखने के लिए इंस्पायर करेगी।”
फिल्म ‘सलार’ की बात करें तो दुनिया भर में इसें तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज किया गया है। फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल निभा रहे है। इसके साथ ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है और 95 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद भी की जा रही है।
ये भी पढे़:
- Oscars Shortlist: भारत की 2018 ऑस्कर से बाहर, इन फिल्मों ने बनाई जगह
- Corona Update: देश में 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 328 नए मामले, टॉप में बना हुआ है…
- Income Tax Recruitment 2024: इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की है चाह!…