India News (इंडिया न्यूज़), Salaar Vs Dunki , दिल्ली: सालार Vs डंकी वह क्लैश है जिसकी चर्चा पूरी इंडस्ट्री में सबकी जुबान पर हैं। बिजनेस एक्सपर्ट की मानें तो दोनो फिल्मों को एक साथ रिलीज एक आर्थिक रूप से बुरा कदम साबित हो सकता हैं। क्योंकि दोनों फिल्मों को अगर एख साथ रिलीज किया जाएगा तो लगभग 30 प्रतिशत का नुकसान हो सकता हैं। शाहरुख खान और प्रभास के फैन क्लब भी इस फैंस वॉर में शामिल हो गए। हालांकि इस बात की अभी तक कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है, एक पोर्टल ने बताया कि डंकी को 2024 तक पोस्टपोन किया जा सकता है। पोस्टपोन डेट को देख कर उम्मीद लगाई जा रही है कि पोस्ट प्रोडक्शन के हिस्से पर कुछ काम बाकी है। डेडलाइन पूरी होने पर ही टीम फिल्म रिलीज कर पाएगी।
डंकी को किया पोस्टपोन
लेट्स सिनेमा के ऑफिसियल पेज पर एक पोस्ट के अनुसार, फिल्म को पोस्टपोन किया जा सकता है। अगर ऐसा है तो यह सालार के लिए अच्छी खबर होगी। दिसंबर का महीना रिलीजों से भरा हुआ है। हालांकि बड़ी टक्कर सालार और डंकी की है।
जवान को भी किया था पोस्टपोन
2023 में जवान के साथ भी यही हुआ। टीम को VFX को पूरा करने के लिए ज्यादा समय की जरुरत थी, यही वजह है कि इसे सितंबर 2023 में पोस्टपोन कर दिया गया। शाहरुख खान के फैन ने देखा है कि रेड चिलीज VFX लोगों की भर्ती कर रहा है। उन्हें लगता है कि वे किसी भी कीमत पर समय सीमा को पूरा करेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह 2024 की गर्मियों तक इसे रिलीज पर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े-
- Parineeti Chopra: पैपराजी की इस डिमांड पर परिणीति ने किया रिएक्ट, जानें क्या थी डिमांड
- Aly Goni in Jhalak Dikhhla Ja 11: अपने डांसिंग स्किल्स का जलवा बिखेरेंगे अली गोनी, ‘झलक दिखला जा’ के मेकर्स ने किया अप्रोच