India News (इंडिया न्यूज), Bishnoi Community on Salman Khan Father Salim Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) काफी विवादों में हैं। उन्हें लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इन सबके बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है। बता दें कि साल 1998 के काला हिरण शिकार मामले में सलमान निशाने पर हैं। इस केस में हर दिन नए अपडेट सामने आ रहें हैं। हाल ही में बिश्नोई समाज ने सलमान को नया झटका दिया है।
शुक्रवार को बिश्नोई समाज ने सलमान और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) का पुतला फूंका है। बिश्नोई समाज ने सलीम खान पर नाराजगी जताई है। दरअसल, इसकी वजह सलीम खान का एक बयान है जो वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि सलीम खान के एक बयान पर बिश्नोई समाज ने नाराजगी जताई है। अपने बेटे का पक्ष लेते हुए सलीम खान ने कहा था कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान ‘निर्दोष’ हैं। हालांकि, इस मामले में अभिनेता सलमान खान को बरी कर दिया गया है, लेकिन बिश्नोई समाज चाहता है कि वो काला हिरण शिकार करने के लिए माफी मांगे। एक इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा था कि उनके बेटे ने काला हिरण शिकार नहीं किया।
‘बिश्नोई असली गांधीवादी…’, Salman Khan को मिली धमकी पर साध्वी प्राची ने किया समर्थन? – India News
बिश्नोई समाज ने कहा कि वो बिना सबूत के किसी को बदनाम नहीं करते। 26 साल पहले जब मामला दर्ज हुआ था, तब बिश्नोई समाज के तत्कालीन विधायक समेत कई लोग मौजूद थे। सलीम खान गलत बयान देकर लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। समाज के लोगों ने कहा कि इस बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
कनाडा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाकर Y+ कर दी गई है, क्योंकि सलमान खान की जान को खतरा है। लॉरेंस बिश्नोई के गैंग और समुदाय ने सलमान खान से माफ़ी की मांग की है। इस पूरे मामले में सलमान खान के फैंस भी अपने प्यारे भाईजान को लेकर टेंशन में हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…