India News (इंडिया न्यूज़), Ambani Ganesh darshan , दिल्ली: देश के उद्धयोगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर कल गणपति बप्पा की स्थापना हुई थी। जिस दौरान उनके घर गणपति स्थापना में बॉलीवुड के सभी नामी सितारे मौजुद थे। लेकिन इस बीच सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने सबकी ध्यान अपनी ओर खीच लिया। गणपति बप्पा के स्वागत में सलमान खान ब्लू कुर्ते में नजर आए तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी बेटी आराध्या के साथ ब्लू सूट में एंट्री ली। ऐसा बोहत कम ही होता हैं जब दोनो आमने सामने होते हैं। और ऐसा ही कुछ नजारा अंबानी के घर भी नजर आ रहा था। दोनों को एक साथ देखते ही इनके फैंस को इनकी खूबसूरत लव स्टोरी याद आ जाती है।
जंहा सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह के साथ ब्लू कुर्ता, व्हाइट पजामे में एंट्री लेते नजर आए तो वही ऐश्वर्या राय भी स्काई ब्लू पटियाला सूट में नजर आ रही थी। पार्टी में सलमान खान के नए लुक ने सबको अपना दिवाना बनाया हुआ था। भाईजान का नया लुक उनके हेयरस्टाइल की वजह से बदला हुआ दिख रहा था। पार्टी में सलमान के नए अदांज को देखते ही पैपराजी भी भाईजान कहकर चिल्लाने लगे थे। वहीं ऐश्वर्या भी खुले बाल और माथे पर छोटी सी बिंदी में कहर ढ़ा रही थी
बता दें सालों बाद इस मौके पर बॅालीवुड इंडस्ट्री के ये पुराने लव बर्डस आमने सामने आए थे। पूजा में दोनों को ब्लू आउटफिट्स में देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा। सलमान-ऐश्वर्या को साथ में देखकर इनके फैंस को इनकी पुरानी लव-स्टोरी याद आ गई। हालांकि अंबानी की इस ग्रेड पूजा में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था।
अंबानी परिनार के एंटीलिया पर गणपति का सेलिब्रेशन रखा गया था। जिस दौरान बप्पा के वेलकम के लिए शाहरुख खान, गौरी खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जेनेलिया, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, वेटरन एक्ट्रेस रेखा, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे और जवान के डायरेक्टर एटली भी नजर आ रहे थे। लेकिन इस बीच अपनी शादी के चलते परिणीति और राघव अंबानी का इस पुजा में शामिल नहीं हो पाए।
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…