इंडिया न्यूज़: (Salman Khan Background Dancer for Ambani’s Party) बॉलीवुड के दबंग यानी एक्टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस के बीच भी भाईजान की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। सलमान मुश्किल वक्त में दोस्तों की मदद कर कईं बार दोस्ती की मिसाल भी पेश कर चुके हैं। बता दें कि सलमान देश के उद्योगपति परिवार अंबानी के साथ भी अच्छे रिश्ते रखते हैं। हाल ही में सलमान खान ने मुंबई में आयोजित किए गए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट में शामिल हुए थे। इस बीच सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बैकग्राउंड डांसर बने सलमान खान
आपको बता दें कि सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के संगीत सेरेमनी का है। इस वीडियो में भाईजान बैकग्राउंड बन डांस करते हुए नजर आ रहें हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर सलमान खान के फैंस हैरान रह गए है कि भाईजान स्टेज पर पीछे डांस कर रहें हैं।
सामने आए ईशा अंबानी की वेडिंग सेरेमनी के इस वीडियो में अनंत अंबानी हाथ में गिटार लेकर स्टेज पर ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने ‘कोई मिल गया’ पर परफॉर्म कर रहते दिखाई दे रहें हैं। स्टेज पर उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट भी नज़र आ रहीं हैं। वहीं, सलमान खान बैकग्राउंड में जमीन पर बैठकर डांस करते हुए दिख रहें हैं।
सलमान को देख फैंस ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘क्या बकवास है भाई को बैकग्राउंड डांसर बना दिया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सल्लू भाई बिक जाएंगे ये सोचा नहीं था।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘पैस कुछ भी करवा सकता है।’