इंडिया न्यूज़: (Salman Khan Buy Bulletproof Car) बॉलीवुड के दबंग यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और गैंग से कईं बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। लगातार मिल रही धमकियों के बाद एक्टर को वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि सलमान ने खुद अपनी सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त कर लिया है।

सलमान की बुलेटप्रूफ कार इंडियन मार्केट में नहीं है अवेलेबल

आपको बता दें कि सलमान खान ने एक महंगी बुलेट प्रूफ कार खरीदी है। सलमान को अक्सर शानदार व्हाइट कार में ट्रैवल करते हुए देखा जाता है। सलमान की ये बेहद एक्सपेंसिव गाड़ी बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार अभी इंडियन मार्केट में अवेलेबल नहीं है और इसे स्पेशली सलमान खान ने इम्पोर्ट किया है।

सलमान की नई बुलेटप्रूफ गाड़ी की ये खासियतें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की बुलेटप्रूफ कार कथित तौर पर B6 या B7 लेवल की सिक्योरिटी वाली है। B6 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन और 41 मिमी मोटे ग्लास के साथ हाई पावर वाली राइफल से हमले किए जाने पर भी कार में बैठे लोगों को सेफ रखती है। जबकि B7 78 मिमी मोटे ग्लास के साथ कार के अंदर बैठे लोगों को armour piercing राउंड से बचाता है। बता दें कि ये कार अब कथित तौर पर सलमान खान की पिछली टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेगी। जिसे कवच और बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ मोडिफाई किया गया था।

सलमान को बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से मिली थी धमकी

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ ने सलमान को धमकी भरा ईमेल भी भेजा था, जिसे सलमान के पर्सनल असिस्टेंट को किया गया था।