इंडिया न्यूज़: (Salman Khan Cancels KKBKKJ Screening on Pamela Chopra Death) बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की सास पमेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का निधन हो गया है। बता दें कि रानी मुखर्जी की सास ने आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली। रानी मुखर्जी की सास के निधन के गम में पूरा बॉलीवुड शरीक हुआ है। अब इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) भी इस मौके पर काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं। अपनी भावुकता के साथ सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर ये बड़ा कदम उठाया है।

सालमान खान ने कैंसिल की फिल्म की स्क्रीनिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्पेशल सेलिब्रिटी स्क्रीनिंग को कैंसिल करने का फैसला किया है। सलमान खान और चोपड़ा फैमिली के साथ सलमान खान के बहुत ही खास रिलेशन रहे हैं। यशराज बैनर के साथ सलमान खान ‘सुल्तान’, ‘पठान’ और ‘टाइगर सीरीज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपने इन्हीं रिलेशन के चलते सलमान खान ने ये बड़ा कदम उठाया है।

3 साल बाद बड़े पर्दे पर कर रहे वापसी

आपको बता दें कि सलमान खान अपनी इस फिल्म के जरिय पूरे 3 सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहें हैं। सलमान के तमाम चाहने वालों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस मूवी के गाने और ट्रेलर पहले ही धमाल मचा रहें है।

फिल्म की स्टारकास्ट

फरहाद सामजी के द्वारा डायरेक्टर ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, पलक तिवारी और जस्सी गिल जैसे सितारे अपना जलवा दिखाते नजर आने वाले हैं। इस मूवी को ईद के मौके पर 21 अप्रैल को फिल्मी पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा