India News (इंडिया न्यूज़), 35 Years Of Salman Khan, दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 26 अगस्त को फिल्म इंजस्ट्री में 35 साल पूरे हो चुके हैं। वैसे तो सलमान खान ने 1988 में बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक फिल्में कि जिनमें मैंने प्यार किया, बागी, सनम बेवफा, पत्थर के फूल, साजन जैसी फिल्में शामिल है। बॉलीवुड में भाईजान ने कई फिल्मों में काम किया जो एक के बाद एक हिट होती गई।
ऐसे में फिल्मी दुनिया में 35 साल पूरे करने पर एक्टर ने एक स्पेशल पोस्ट कर फैंस को शक्रियी कहा। बता दें की सलमान ने अपनी फिल्मों का एक कॉलाज वीडियो शेयर किया जिसे अदंर उनकी फिल्मों के फेमस डायलॉग्स और गानो के स्टेप्स है। इसके साथ ही बता दें की वीडियों को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्सन में लिखा, ’35 साल 35 दिनों की तरह बीत गए, आपके प्यार के लिए शुक्रिया’
वहीं वीडियो के सामने आने के बाद फैंस का भी जमकर प्यार सामने आया है। वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया, ‘यहां कभी कोई दूसरा सलमान खान नहीं हो सकता’ इसके साथ ही दूसरे फैन ने लिखा, ‘मैं बूढ़ा भी हो जाऊंगा तो भी सलमान खान हमेशा मेरे फेवरेट रहेंगे’ इसके साथ ही एक और ने लिखा, ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे 35 साल पूरे करने के लिए बधाई और हमे एंटरटेन करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया’
सलमान को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था। इसके साथ ही वह बिग बॉस ओटीटी 2 में भी होस्ट के तौर पर देखा गया था। जिसके बाद भाईजान जल्द ही टाइगर 3 में एक्टिंग का तड़का लगाने वाले है। बता दें कि यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 10 नवंबर 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में एक बार फिर उनके साथ कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा इमरान हाशमी, विशाल जेठवा और रिद्धी डोगरा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े: बड़े पर्दे से ज्यादा ओटीटी पर मशहूर है एक्टर, छोटे किरदार कर डायरेक्टर्स की बने पसंद
India News(इंडिया न्यूज) Bihar Politics: पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शनिवार को…
अमेरिका में बहुत से पाकिस्तानी रहते हैं लेकिन उनमें पीटीआई समर्थकों की संख्या ज्यादा है।…
Italy PM Giorgia Meloni Birthday: टली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने 15 जनवरी बुधवार को…
टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में कुल…
India News(इंडिया न्यूज़ Naxalites Killed In Sukma: छत्तीसगढ़ तेलंगाना बार्डर इलाके के बीजापुर जिले में…
All About Mulank 3: प्यार में खाते है सबसे ज्यादा धोखा लेकिन शादी होती है…