India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के ग्रैंड प्रीमियर होने में अब सिर्फ 2 दिन का समय बचा है। लंबे समय से सलमान खान (Salman Khan) का ये शो सुर्खियों में बना हुआ है। कभी इसमें आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आती है, तो कभी सेट से फोटोज वायरल होती हैं। अब इस शो के प्रीमियर एपिसोड की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिसने फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।
‘बिग बॉस 17’ की थीम
बता दें कि सलमान खान का ये विवादित शो 15 अक्टूबर, 2023 को ऑन-एयर होने वाला है। इसके साथ ही ऐसा बताया गया कि इस शो की थीम कपल्स बनाम सिंगल हो सकती है। अब इसके नए वीडियो में सलमान खान घर के अंदर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने किया हसीनाओं के साथ डांस
आपको बता दें कि कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्रीमियर एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान ‘बिग बॉस 17’ के घर के अंदर अपनी फिल्मों के हिट गाने पर हसीनाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहें हैं। इस वीडियो में सलमान खान ‘चोरी-चोरी चुपके’ से लेकर ‘हमका पीनी है’ जैसे गानों पर डांस करते दिखाई दे रहें हैं।
इसके साथ ही इस वीडियो में बिग बॉस का नया घर कंटेस्टेंट का स्वागत करने के लिए फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आ रहा है साल के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो।” इसके साथ ही इस शो की डेट और टाइमिंग बताई गई है।
ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं शामिल
‘बिग बॉस 17’ का इस समय जमकर प्रमोशन किया जा रहा है। साथ ही इस सीजन में शामिल होने वाले कई संभावित कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आए हैं। इसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
Read Also: रिया कपूर ने Veere Di Wedding 2 पर लगाई मोहर, फिल्म कास्ट को लेकर कही ये बात (indianews.in)