Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। भाईजान के फैंस के लिए फिल्म का ट्रेलर किसी ट्रीट से कम नहीं है। फिल्म का ट्रेलर में रोमांस, एक्शन, ड्रामा और डांस सबसे भरपूर है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में सलमान खान संस्कृत में श्लोक बोलते हुए नजर आ रहे हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर में सलमान खान और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान को अपने प्यार के लिए जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। सलमान फिल्म के ट्रेलर में दो लुक्स में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में लंबे बाल, सिक्स पैक एब्स में भाईजान टशन दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की कहानी सलमान और पूजा हेगड़े की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घुमती हुई नजर आएगी। फिल्म का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो पहले ये फ़िल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। मगर बाद में फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। ऐसे में अब यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस को फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही जबरदस्त है।
सलमान खान के अलावा इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इसके अलावा सूरज पंचोली, जगपती, वेंकेटेश, शहनाज कौर गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम और पलक तिवारी आदि कई कलाकार दिखाई देंगे।
Also Read: ‘गैंग लीडर’ बनकर कमबैक करने जा रहीं रिया चक्रवर्ती, बोलीं- ‘आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी…’
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…