इंडिया न्यूज़: (Salman Khan on Death Threat) हाल ही में 68वें फिल्मफेयर के ऐलान को लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान‌ खान (Salman Khan) की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। बता दें कि इस दौरान उनसे जान से मारने की मिल रही धमकी को लेकर सवाल किया गया। हालांकि, उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होने इस बात का जवाब भी घूमाकर दिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान‌ से पूछा गया कि आप पूरे भारत के भाई जान हो, तो धमकियों को कैसे देखते हैं? इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा, “मैं सब का भाई नहीं हूं, किसी का भाई हूं और किसी की जान भी हूं।”

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को दी जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक मीडिया के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण की हत्या की थी। उन्हें इसके लिए बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी। अगर वो माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं ठोस जवाब दूंगा। लॉरेंस ने ये भी कहा कि अभी मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा।

सलमान को धमकी भरा ई मेल भी मिला

इसके बाद सलमान खान को धमकी भरा ई मेल भी भेजा गया था, जिसमें लिखा था, “तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा। नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना। अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।”