India News ( इंडिया न्यूज़ ) salman khan Viral Video : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) 12 नवंबर को यानी की दिवाली वाले दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को रिलीज होने में अब केवल 2 ही दिन बचे हैं, ऐसे में ‘टाइगर 3’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी इस अपकमिंग फिल्म का खूब प्रमोशन करते दिख रहें हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान ‘टाइगर 3’ स्टार्स ने अपने फैंस से मुलाकात की और इस दौरान सलमान खान ने फिल्म के सुबह 6 बजे के शो को लेकर मजाक उड़ाया। टाइगर 3 के इवेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सलमान खान से पूछा गया ये सवाल
मीडिया इवेंट के दौरान जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह सुबह का पहला शो देखने जाएंगे। तो इसपर भाईजान ने काफी मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 6 बजे तो ठीक है लेकिन 7 बजे के बाद ना फ्लाइट पकड़ी जाती है और ना फिल्म। अब उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
टाइगर 3 में नजर आएंगे ये एक्टर्स
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में वाईआरएफ का स्पाई यूनिवर्स भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म में शाहरुख खान ‘पठान’ बनकर सलमान खान का साथ देते नजर आएंगे, तो वहीं ऋतिक रोशन भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ का रन टाइम भी मेकर्स ने बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ऋतिक रोशन की एंंट्री को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने टाइगर 3 का रन टाइम भी बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें – Sara-Kartik Breakup: कार्तिक से ब्रेकअप का क्या पड़ा था सारा पर असर, खुद एक्ट्रेस ने खोले राज