India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Family Photo Post on Eid-Al-Adha-2023, मुंबई: दुनिया भर में 29 जून यानी आज गुरुवार को इस्लामी त्योहार बकरीद (Bakrid) मनाया जा रहा है। बता दें कि बकरीद को ईद-उल-अजहा के नाम से जानते हैं और ये मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। वहीं, बॉलीवुड स्टार्स भी इस त्योहार को धूमधाम से मना रहें हैं और लोगों को जमकर बधाई दे रहें हैं। इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बकरीद की मुबारकबाद दी है। सलमान खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सलमान खान ने शेयर किया ये पोस्ट
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान ने बकरीद के मौके पर गुरुवार, 29 जून को सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की है। सलमाना खान के इस पोस्ट में उनके अलावा पिता सलीम खान, मां सलमा खान, दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान और दोनों बहने अलवीरा खान और अर्पिता खान नजर आ रही हैं। सलमान खान ने अपनी फैमिली के साथ की फोटो शेयर कर कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होनें लिखा, “ईद उल अजहा मुबारक।” सलमान खान के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ कई सेलेब्स भी उन्हें बकरीद की बधाई दे रहें हैं।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म दिवाली, 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। सलमान खान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।