सलमान खान ने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फ़ोटो, शर्टलेस फोटो में दिखे एक्टर के बॉडी कट्स

इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते है। बता दे कि यूथ में बॉडी बिल्डिंग का जुनून जगाने के लिए सलमान खान को क्रेडिट दिया जाता है। दरअसल इतने सालों में सलमान खान ने एक्सरसाइज के जरिए शरीर को पूरी तरह से फिट बनाया है। इसके पीछे एक्टर की मेहनत है। इसलिए तो सलमान खान शर्ट उतारकर अपना कसरती बदन दिखाने में संकोच नहीं करते हैं। उनकी तकरीबन हर फिल्म में ऐसा कोई सीन दिख ही जाता है, जिसमें वो शर्टलैस होकर दर्शकों को अपनी बॉडी दिखाते हैं। वहीं इस बार सलमान खान ने जिम से एक्सरसाइज करते हुए एक पिक शेयर की है।

एक्टर ने शेयर की अपने जिम वर्कआउट की फ़ोटो

Salman Khan

आपको बता दे कि किच्छा सुदीप की फ़िल्म विक्रांत रोना  का प्रचार करने के बाद, सलमान खान अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस आ गए हैं। एक्टर ने 9 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने कसरती बदन की झलक दिखाई है। एक्टर ने अपने बेहतरीन कट्स दिखाने वाली काया को दिखाते हुए एक शर्टलेस फोटो अपलोड की है। जिम में वर्कआउट करने के दौरान सलमान के चेहरे पर एक गंभीरता देखी गई है।

फ़ोटो में ऐसा है सलमान का लुक

शेयर की गई फ़ोटो में सलमान खान के इस पिक में उनके biceps, triceps, body, 6 pack abs साफतौर पर नज़र आ रहे हैं।  वायरल पिक में सलमान खान अपने एब्स फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे हैं। सलमान खान ने शर्टलेस के साथ ब्लैक लोअर कैरी किया है। सल्लू के कानों में बालियां हैं, हल्की शेव के साथ उनका चेहरा बहुत थका हुआ लग रहा है। सलमान एक आधुनिक जिम में दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास हाइटेक मशीने दिख रही हैं। वहीं सलमान खान के ठीक पीछे एक स्टूल पर स्टील का कटोरा रखा हुआ है। ये खाली है या इसमें कोई पौष्टिक फूड है,इस बारे में कोई कन्फर्म नही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फ़ोटो

सलमान खान की इस शर्टलेस पिक ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। ये पिक तेज़ी से वायरल हो गई है।  इंटरनेट यूजर्स ने इसपर ज़बरदस्त कॉमेन्ट किए हैं। फैन्स इस फोटो पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं। लोगों ने एक्टर को ‘बिगेस्ट फैशन आयकन’ बताया है। वही सलमान खान जल्द की भाईजान और टाइगर 3 से पर्दे पर नजर आएंगे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Saranvir Singh

Recent Posts