India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Injured on Tiger 3 Set, दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक कमाई की थी। अब सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चा में हैं और सलमान इसकी शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच सलमान खान की लेटेस्ट खबर सामने आई है, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सलमान ने पोस्ट शेयर कर दी है।
सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। सलमान खान ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहें हैं, तो वो कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। टाइगर जख्मी है। #टाइगर3”
इस फोटो में आप देख सकते है कि सलमान खान कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं और उनकी पीठ पर बैंडेज लगे हैं। सलमान खान की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहें हैं।
फैंस ने सलमान खान के जल्द ठीक होने की दुआ
सलमान खान की इस फोटो पर एक फैन ने लिखा, ‘टेक केयर।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘सर जल्दी स्वस्थ हो जाओ।’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘खयाल रखो सर।’ तो एक फैन ने ये भी लिखा, ‘जख्मी टाइगर से ज्यादा खतरनाक और कुछ नहीं होता।’ इस तरह के कमेंट कर सलमान खान के फैंस उनके लिए दुआ कर रहें हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘टाइगर 3’
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।