India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Birthday Dance Video with Mother Salma: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने कल यानी 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। बता दें कि सलमान खान ने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ और अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में सेलिब्रेट किया। इस दौरान सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है। अब इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां यानी सलमा (Salma) के साथ डांस करते दिखाई दे रहें हैं।
सलमान खान ने अपनी मां सलमा के साथ किया डांस
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान अपनी मां सलमा के बेहद करीब हैं। कहा जाता है कि सलमान खान अपनी मां को अपने दिल का सारा हाल बताते हैं। इसके अलावा सलमान अपने सोशल मीडिया पर भी मां सलमा की कई फोटोज शेयर करते हैं। अब जन्मदिन के मौके पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में मां के साथ ‘चीप थ्रिल्स’ गाने पर डांस कर करते नजर आ रहें हैं।
दरअसल, ये वीडियो साल 2019 का है। इस वीडियो में सलमान मां को हग कर लेती हैं और किस भी करते हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन भी दिया था, जिसमें लिखा था, “मॉम कह रही हैं कि बंद करो ये नाच गाना।” ये वीडियो चार साल बाद एक बार फिर भाईजान के जन्मदिन पर वायरल हो रहा है।
भाई की शादी में किया था डांस
हाल ही में सलमान खान ने अपने छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) की दूसरी शादी में डांस किया था। उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो शूरा और अरबाज के बेटे संग ‘दिल दियां गल्ला’ और ‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन’ पर डांस कर रहे थे।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। अब भाईजान जल्द करण जौहर की किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।
Read Also:
- Aashiqui 3 में कार्तिक आर्यन संग Triptii Dimri नहीं करेंगी रोमांस, निर्माता मुकेश भट्ट ने किया खुलासा । Triptii Dimri will not romance Kartik Aaryan in Aashiqui 3, producer Mukesh Bhatt revealed (indianews.in)
- Isha Koppikar Seperation: शादी के 14 साल बाद पति से अलग हुई ईशा कोप्पिकर, ससुराल छोड़ पहुंची मायके । Isha Koppikar separated from husband for 14 years of marriage, the actress left the in-laws and reached the mother with the daughter (indianews.in)
- Madhuri Dixit: क्या चुनाव लडेंगी माधुरी दीक्षित? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब । Madhuri Dixit: Will Madhuri Dixit contest elections in politics? The actress revealed (indianews.in)