India News,(इंडिया न्यूज),Salman khan: फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है तभी से उनके फैंस सोशल मीडिया पर अवेयरनेस क्रिएट कर रहे है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर आज एक आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमे उन्होंने अपनी और अपनी प्रोडक्सन कंपनी की ओर से कहा कि, न तो वह और न ही उनका प्रो़डक्सन हाउस फिलहाल किसी भी फिल्म के लिए कास्टींग कर रहे है। सलमान खान ने ये भी कहा कि,अगर कोई उनके या नाम कंपनी के नाम का इस्तेमाल करता हु्आ पकड़ा गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जायेगी।
प्रोडक्सन कंपनी के बारे में कहा
उन्होंने लिखा है कि,” यह स्पष्ट किया जाता है कि न तो मिस्टर सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म इस वक्त अपनी किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे है। हमने अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है। अगर आपको ऐसा कोई भी ईमेल या मैसेज आये तो आप भरोसा ना करें।यदि कोई मिस्टर खान या एसकेएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाइ की जायेगी”।
यह भी पढ़ें-kohara: नेटफ्लिक्स पर आई ‘कोहरा’ वेब सीरीज, लोगों को पसंद आ रही शो की कहानी