इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भाईजान को लेकर ही सुर्खियों में हैं। बता दें कि हाल ही में सलमान खान अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए लेह-लद्दाख में थे। वहीं अब शूटिंग की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। अब सलमान खान फिल्म भाईजान के लेह-लद्दाख की शूटिंग से वापस लौट आए हैं। अभिनेता के लद्दाख से वापस मुंबई आने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सलमान खान का बेहद स्मार्ट लुक दिखाई दे रहा है। एक फैन ने इस पर कमेंट किया है और लिखा है कि भाई के लिए उम्र तो सिर्फ एक नंबर है।
वीडियो में ऐसा है सलमान खान का लुक
दरअसल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया है। बता दें कि इस वीडियो में वह ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सन ग्लासेस भी लगाए हैं। अपने इस पूरे लुक में सलमान खान काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। वीडियो में उनके साथ फिल्म भाईजान की अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस को पसंद आया भाईजान का वीडियो
बता दें कि सलमान खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं बहुत से फैंस ने सलमान खान के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई सल्लू भाई.’ दूसरे ने लिखा, ‘स्वैग किंग’ अन्य ने लिखा, ‘भाई की बात ही अलग है।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘1000 करोड़ का स्वैग।’ इनके अलावा और भी कई फैंस से सलमान खान के वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है। आपको बता दें कि अभिनेता की फिल्म भाईजान का नाम पहले कभी ईद कभी दीवाली थी, जिसे अब बदलकर भाईजान कर दिया गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : विजय देवरकोंडा स्टारर ‘लाइगर’ को मिला अपना ट्वीटर इमोजी, डायरेक्टर ने शेयर किया पोस्ट
ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ समुद्र किनारे रेड शॉट्स में बॉडी फ्लॉन्ट करते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : उर्फी जावेद ने इस बार पहनी पत्थरों से बनी ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर