इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। बता दें कि भाईजान का स्टारडम काफी बिग है। वहीं उनके फैंस बेसब्री से उनकी फिल्मों की रिलीज का इंतजार करते हैं। वैसे दबंग एक्टर जिस भी फिल्म में नजर आते हैं उस फिल्म को उनके फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। अब ताजा जानकारी के अनुसार सलमान खान बी टाउन एक्टर सनी देओल की हिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे। दरअसल भाईजान सनी देओल की हिट फिल्म त्रिदेव के रीमेक में नजर आ सकते हैं। सनी देओल की ये फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान को यह आइडिया पसंद आया है।

इस फिल्म के रीमेक में आएंगे नजर

tridev film

आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 1989 में सनी देओल, माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ और दिवंगत अमरीश पुरी की फिल्म त्रिदेव रिलीज हुई थी, जो हिट साबित हुई। अब खबरों के मुताबिक इस क्लासिक फिल्म के रीमेक के लिए सलमान खान को अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आॅरिजिनल फिल्म को डायरेक्ट करने वाले राजीव राय ने सलमान खान से इस प्रोजेक्ट को लेकर बात की और एक्टर को यह आइडिया बहुत पसंद आया।

फिल्म की अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी

वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें फिल्म के लिए अन्य एक्टर्स के साथ- साथ नए डायरेक्टर की भी तलाश है। जानकारी के मुताबिक फिल्म में इसका कंटेपररी टच होगा। फिल्म की अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी। अगर आॅरिजिनल फिल्म की बात करें तो यह साल 1989 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म थी। इससे ज्यादा कमाई की थी फिल्म मैंने प्यार किया और राम लखन ने।

धमकी मिलने के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई

वैसे आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके बाद उन्होंने बुलेटप्रूफ का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। हाल ही में उन्हें गन का लाइसेंस भी मिल गया है। सलमान हाल ही में अपनी बुलेटप्रूफ कार से एयरपोर्ट पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। सलमान खान को उनकी व्हाइट कलर की लैंड क्रूजर से उतरते हुए क्लिक किया गया।

सलमान खान वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। वह पूजा हेगड़े के साथ ‘भाईजान’ नाम की फिल्म में भी काम कर रहे हैं। फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : काजोल बर्थडे: अब तक 6 फिल्म फेयर और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है अभिनेत्री

ये भी पढ़े : इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाई जाएगी फिल्म ‘द रेपिस्ट’, अपर्णा सेन की इस फिल्म को मिले तीन नॉमिनेशन