India News (इंडिया न्यूज), Salim Khan Reaction On Death Threats: मुंबई में 12 अक्टूबर की शाम को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस पुरे मामले में अब लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है। साथ ही सलमान खान को भी खबरे सामने आ रही है। जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या को सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने इन दावों को खारिज कर दिया है। सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई को मिल रही धमकियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सलीम खान ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज सब खत्म कर दीजिए, बाद में मौका मिले या न मिले। लोगों ने इधर-उधर कहा है कि हम नहीं छोड़ेंगे, हम नहीं छोड़ेंगे। कोई न कोई कामयाब होगा। मैं किसी से नहीं डरता, मैं बिल्कुल सहज हूं। कोई दिक्कत नहीं है। न्यूज़ बात करते समय सलीम खान की आखों में आंसु आ गए।
सलीम खान से आगे बातचीत करने पर उन्होने कहा कि हमारे पास जो आजादी थी, वो नहीं है, यहां मत जाओ, वहां मत जाओ। ये मत करो, वो मत करो। पुलिस जो कह रही है, वो आपको सुनना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि हमें ये करना है वरना हम चले जाएंगे। मैं बिल्कुल ठीक हूं। काफी समय से पुलिस हमें कह रही है कि जहां बैठते थे, वहां मत बैठो, बाहर से कोई गोली चला सकता है। अगर हम यहां बैठते हैं, तो वो कहते हैं कि यहां गोली चली है, इसलिए यहां मत बैठो। तो ठीक है।’
इस दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी साफ किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान खान से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि इसका इससे कोई लेना-देना है। बाबा सिद्दीकी का इससे क्या संबंध हो सकता है?’
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिस पर सलीम खान ने कहा कि यह जबरन वसूली का मामला है। इस पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, “न तो हमारा समाज उनका पैसा चाहता है, न ही हम और न ही लॉरेंस बिश्नोई उनका गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा चाहते हैं, लेकिन सलीम खान के इस तरह के बयान से समाज आहत हुआ है। बिश्नोई समाज के खिलाफ सलमान खान के परिवार का यह दूसरा अपराध है।”
मरते-मरते बचे दो बीवियों वाले पति Armaan Malik, वीडियो देखकर फैंस की कांपी रुह
India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh:शेख हसीना के देश छोड़ के जाने और मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश…
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: रामपुर में बांग्लादेश के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal protests: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय…
Women Rule Country: दुनिया भर में आजतक भी महिलाओं को पूर्ण रूप से अधिकार नहीं…
AI job loss: फिनटेक कंपनी क्लार्ना कंपनी ने पिछले एक साल से इंसानों को काम…