India News (इंडिया न्यूज़), Kiara Advani Entry in Salman Khan Movie Sikander: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी आगामी फिल्म सिकंदर (Sikander) को लेकर अभी से चर्चा बटोर रहें हैं। ईद के मौके पर भाईजान ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी। अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ का एलान किया था और साथ इस फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी शेयर की थी। इसके अवाला फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का भी नाम सामने आया था। इसके बाद से फैंस के बीच इस फिल्म का लगातार बज बना हुआ है। वहीं, अब सिंकदर की लीड एक्ट्रेस को लेकर अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान की को-स्टार की एंट्री हुई है।
सलमान खान की सिकंदर में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री
आपको बता दें कि सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सलमान खान की सिकंदर फिल्म में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आ सकती हैं। सिकंदर के एलान के कुछ दिनों बाद ही उन्हें साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहें हैं कि सिकंदर में कियारा आडवाणी की एंट्री हो गई है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।
कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्में
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं। एक्ट्रेस के पास कई बैक- टू- बैक फिल्में हैं। एक्ट्रेस यश राज फिल्म्स की मूवी वॉर 2 में लीड रोल निभा रही हैं। इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर शामिल हैं। इसके अलावा डॉन 3 भी शामिल है। फरहान अख्तर की इस फिल्म में एक्ट्रेस रणवीर सिंह के अपोजिट हैं।
इस दिन रिलीज होगी सिकंदर
सिकंदर की बात करें, तो सलमान खान स्टारर इस फिल्म को साउथ के फेमस निर्देशक एआर मुरुगुदास डायरेक्टर कर रहें हैं। वहीं, सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर कर रहें हैं। ये फिल्म साल 2025 ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।