India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Reaction On Kissing Incident, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 में आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग सीन के बवाल के बाद सभी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। जिसे लेकर शो और सलमान खान को लोगों द्वारा ट्रोल किया गया। जिस पर अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने जद की क्लास लगा दी है। इसके साथ ही सलमान ने आकांक्षा पूरी और इस टास्क के लिए उकसाने वाले बेबिका धुर्वे को भी डाटा है और ऑडियंस से इंसिडेंट के होने की माफी भी मांगी है।
सलमान खान ने जद से कहा ‘अबू धाबी में इसे आजमाएं, जीसीसी बेल्ट में इसे आजमाएं, सऊदी अरब में इसे आजमाएं.’ वहीं इस बात पर जद ने अपनी गलती मानी हालांकि सलमान का भी गुस्सा दिखाई दे रहे थे। उन्होंने आकांक्षा को भी अल्टीमेटम दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह के सभी टास्क से दूर रहें और अगर उनको ऐसा ही टास्क करने हैं। तो वह दूसरा शो ढूंढ ले।
इसके अलावा वीकेंड का वार पर सलमान खान ने किसिंग सीन के टास्क को देने वाले। बेबिका धुर्वे को भी फटकारा है। सलमान ने कहा जिस तरह से सभी को उकसाती हैं और मजाक करती हैं वह बहुत इररिटेटिंग है। इसके अलावा सलमान ने जद पर गुस्सा जाहिर करते हुए। सलमान ने कहा जो हरकत उन्होंने की है हो सकता है वो बहुत से लोगों को गलत न लगे, लेकिन बहुत से लोगों के लिए वो ऑब्जेक्शेनेबल है
इसके अलावा शो के होस्ट सलमान खान ने कहा ‘भारत आपसे प्यार करता था, वे अब्दु रोजिक से प्यार करते थे लेकिन इस तरह के इंसिडेंट्स से पहले तक’ इस पर जद ने अपनी गलती मानते हुए सब से माफी मांगी उन्होंने कहा मैं’मैं आपसे, भारत से, इस घर के हर सदस्य से माफी मांगता हूं… मुझे बेहद अफसोस है, मैंने जो किया वह माफी के काबिल नहीं था और यह एक बड़ी गलती थी… मैं अपनी बेटी की जिंदगी की कसम खाता हूं….मुझे बहुत अफसोस है.’
वही शो के दौरान सलमान ने जद से पूछा क्या उनकी बेटी है? उसकी कितनी उम्र है? इस पर जद ने जवाब दिया कि उनकी बेटी की उम्र साढ़े चार साल है। इस पर सलमान ने कहा ‘तब आप समझ गए कि मैं आपसे क्या कह रहा हूं’ बता दे जद दुबई में रहने वाले हैं और वह तलाकशुदा है और उनकी बेटी भी है जिसका नाम कैटलिया हदीद है।
ये भी पढ़े: क्या टाइगर और दिशा का हुआ पैचअप? अफवाहों के बाद पहली बार साथ आए नजर
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News: दिल्ली समेत देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी…
Bangladesh Government: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा गठित समीक्षा समिति ने रविवार (24 नवंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…
Piles Home Remedies: बवासीर एक ऐसी समस्या है जिससे देश और दुनिया में लाखों लोग…
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…