India News (इंडिया न्यूज़), BB OTT 2, दिल्ली: लोगों को पसंदिदा शो बिग बॉस ओटीटी 2 जिसको सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता। यह शो 24 घंटे स्ट्रीम होने वाला शो है। इस शो के लिए सलमान खान कहते है कि “भले ही ओटीटी का कंटेंट सेंसर नहीं किया जाता है, लेकिन एक जिम्मेदारी के तहत वह और जियो की टीम इस बात का ध्यान रखती है कि बिग बॉस में कभी भी इस तरह का कंटेंट नहीं दिखाया जाए जो लोग परिवार के साथ न देख पाएं” और इस बात से सलमान का निशाना सलमान का निशाना एल्विश यादव की तरफ था।
इस हफ्ते के शो में एल्विश काफी बदतमीजी करते दिखे। जिस वजह से सलमान ने उनकी खूब फटकार लगाई। लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों का कहना है कि एल्विश यादव को मनीषा रानी की वजह से गुस्सा आया था। वहीं मनीषा चाहती तो इस बात को संभाल सकती थी। वहीं जब सलमान ने घरवालों का विवादित वीडियों दर्शकों को दिखाया तो उसमें साफ तौर पर देखा जौ सकता था कि अभिषेक और एल्विश बेबिका के गुस्से के बारें में बात कर रहे थे और इस दौरान मनीषा एल्विश को उकसाने का काम भी कर रही थी। वह कहती है अंदर कितना आपके बारे में बोल रही थी अविनाश से, जब हम वहां गए थे।
मनीषा ने बात को आगें बढ़ाते हुए कहां “वाइल्ड कार्ड है तो (आगे की बात म्यूट कर दी गई) इसे बाहर कुत्ता भी ना पूछे” इस बात को बताने के बाद भी मनीषा चुप नहीं हुई और एल्विश को भड़काने का काम जारी रखा।
वहीं इस दौरान बेबिका के सोशल मीडिया पर लोगों उनपर भद्दे और अश्लील कमेंट्स होने के बारें में भी बात की, उनका कहना था की यह अपने घर को विलन होगे, उन्हें हमेशा खूंटे से बांधकर रखना चाहिए गधे पर बैठाएंगे कहते हुए एल्विश ने बेबिका के खिलाफ खूब गाली गलोच की, लेकिन फिर भी मनीषा चुप होने का नाम ही नहीं ले रहीं थी, इस वीडियो को दिखाने के बाद सलमान खान ने भी मनीषा और अभिषेक मल्हान से ये कहा कि वह चाहते तो एल्विश को वही चुप करा सकते थे लेकिन उन्होंने उसे बढ़ावा दिया।
ये भी पढ़े: मान्यता ने रोमांटिक अंदाज में संजय को किया बर्थडे विश, शेयर किया वीडियो
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…