India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan, दिल्ली: सलमान खान वैसे तो अपनी हर अदा से सभी का दिल जीत ही लेते है। ऐसे में उन्होंने एक और दिल खुश करने वाला काम किया है। जिसे देख सभी बस सलमान की तारीफ कर रहें हैं। बता दें की IIFA अवार्ड से सलमान का एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मजेदार डांस करते हुए नजर आ रहें हैं।

सलमान का मजेदार डांस

सोशल मीडिया पर IIFA का एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान मजे से थिरकते हुए नजर आ रहें थे। इश वीडियों में सलमान सिल्वर जैकेट, ग्रे जींस और ब्लैक टीशर्ट के साथ फ्रेंच बीयर्ड कटिंग भी करा रखी थी। वही वह “बेबी को बेस” पसंद है गाने पर नाचते हुए नजर आ रहें थे।

बड़े पर्दे पर कब दिखेगें सलमान

वही बड़े पर्दे पर सलमान की वापसी के बारें में बात करें तो वह फिल्म टाइगर 3 से वापसी करने वाले हैं। जो की 10 नवंबर 2023 को रिलीज की जाएगी।

 

ये भी पढ़े: लोकेशन, लहंगे से लेकर शादी की तारीख तक सब हुआ फाइनल, जाने कब है परिणीति- राघव की शादी