India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan New Look, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन खत्म हो चुका है, पहले सीजन को करण जौहर द्वारा होस्ट किया गया था, लेकिन इस सीजन को सलमान ने होस्ट किया। वहीं 14 अगस्त को हुए ग्रैंड फिनाले में एल्विश यादव ने विनर के पद को अपने नाम कर लिया। वहीं शो के खत्म होते ही सलमान ने नया लुक अपना लिया है। सलमान को पैपराजी ने बाल्ड लुक में देखा। वहीं एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुका है। सलमान के नए लुक की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।
सलमान का वायरल वीडियो
बता दें की सलमान का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसमें सलमान खान हाफ स्लीव शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। इस लुक में सलमान काफी डैशिंग लग रहें है। वहीं यह बाल्ड लुक उनकी पर्सनालिटी को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। इसके साथ ही बता दें की वीडियों के सामने आने के बाद फैंस ने भी रिएक्ट किया है
सलमान के वीडियो पर फैंस के आए कमेंट
वहीं सलमान की इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाई का जलवा” एक और यूजर का कमेंट आया, भाईजान जवान को प्रोमोट कर रहे हैं” दूसरें ने लिए, “तेरे नाम अगेन” इस कमेंट में उनके लुक को तेरे नाम से जोड़ा गया। वहीं तेरे नाम से जोड़ें और भी कमेंट आए जिसमें एक ने लिखा, “तेरे नाम 2 कार्ड्स पर है”। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कहा, “पुराना सलमान वापस आ गया” वहीं बता दें की सलमान को तेरे नाम और सुल्तान जैसी फिल्मों में इस लुक में देखा जा चुका है।
इस फिल्म में नजर आने वाले है सलमान खान
वहीं सलमान के बर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म टाइगर 3 है। जो इस साल की नवंबर में रिलीज कि जाएगी। वहीं फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली है। सलमान की इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। वहीं फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आने वाले है।
ये भी पढे़: एपी और बनीता के रिश्ते पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल, कहा ‘क्या ब्रेकअप के बाद तस्वीर हटेगी’