India News ( इंडिया न्यूज़ ), Sam Bahadur On OTT, दिल्ली: एनिमल की धूम के बीच भी विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करके दिखा रही है। इस ड्रामा ने 7 दिनों के अदंर ही 38 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं कहा जा रहा है कि ये फिल्म गणतंत्र दिवस 2024 तक ओटीटी पर देखी जाने की उम्मीद है। मेघना गुलज़ार द्वारा डायरेक्ट, सैम बहादुर में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं।
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से क्लैश हुई और सात दिनों के अंत में लगभग 38.85 करोड़ रुपये की कमाई करी। जहां फिल्म सिनेमाघरों में फैंस का मनोरंजन कर रही है, वहीं इसके ओटीटी रिलीज के बारे में कहा जा रहा है कि इसका डिजिटल प्रीमियर 8 सप्ताह के अंतराल के बाद ओटीटी पर पर होगा।
बता दें कि ‘सैम बहादुर’ गणतंत्र दिवस, 2024 पर ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है।
हाल ही में विक्की कौशल ने मेघना गुलज़ार की इस फिल्म के सेट से BTS तस्वीरों की एक सीरिज शेयर की थी। जिसमें आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, “मेकअप करो, उसका पसंदीदा जैज़ संगीत सुनो और उस दर्पण में तब तक घूरते रहो जब तक मुझे विश्वास न हो जाए कि दर्पण में दिख रहा लड़का सैम है। एसएएम होने पर विश्वास करते हुए अपने दिन जीना एक दुर्लभ सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमारे प्रयासों के लिए आप सभी जो प्यार बरसा रहे हैं वह वास्तव में संतुष्टिदायक है। धन्यवाद! #सिनेमाघरों में सैमबहादुर! इस सप्ताहांत अपने परिवारों को हमारी सच्ची किंवदंती की कहानी का अनुभव करने के लिए सिनेमाघरों में ले जाएं…एफएम सैम मानेकशॉ!”
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur News: राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर स्थित नगर निगम…
India News(इंडिया न्यूज़)Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आज शनिवार (11 जनवरी) को श्री राम मंदिर प्राण…
India News(इंडिया न्यूज़)Priyanka Agarwal joins AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पहले से ज्यादा…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: रोजाना की गालियों और धमकियों से परेशान होकर तो…
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने वाले प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज…