India News (इंडिया न्यूज़), Samantha Ruth Prabhu Instagramदिल्लीसाउथ की जाने माने कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अक्टूबर 2021 में तलाक के अनाउंसमेंट करती थी। वही कपल के अलग होने के बाद हर कोई परेशान भी हो गया था। एक्ट्रेस समांथा ने बताया था कि उनकी और नागा के बीच में चीज अच्छी तरीके से खत्म नहीं हुई। तलाक के अनाउंसमेंट के बाद सामंथा ने नागा के साथ सारी तस्वीरें को भी अपनी सोशल मीडिया से हटा दिया था, लेकिन अब सामंथा ने कुछ ऐसा किया है। जिसे देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कपल के बीच सब ठीक हो गया है।

सामंथा ने आर्काइव से फोटो निकाल

बता दे की सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आर्काइव की तस्वीरों में से नागा और उनकी एक तस्वीर जो शादी के दौरान की थी। उसे अनअर्काइव किया है। यह तस्वीर सामंथा ने नागा के जन्मदिन पर पोस्ट की थी। ऐसे में इस तस्वीर को दोबारा देखने के बाद फैंस के ढेरों कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं।

बर्थडे विश की तस्वीर करी अनआर्काइव

बता दे की सामंथा के द्वारा शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे सबकुछ. मैं विश नहीं मांगती, मैं रोजाना प्रार्थना करती हूं भगवान आपको सबकुछ दें जो आप चाहते हो, आई यू फॉरएवर” सामंथा ने यह पोस्ट साल 2017 में नागा के जन्मदिन के समय की थी।

फैंस ने किए ढेरों कमेंट्स

ऐसे में तस्वीर को देखने के बाद कई फैंस के कमेंट आना शुरू हो गए। जिसमें से एक फैन ने लिखा, ‘सच्चे प्यार की आदत होती है कि वह वापस आता है’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इस पोस्ट को दोबारा देखकर अच्छा लगा’

 

ये भी पढ़े: