India News (इंडिया न्यूज़), CBI Registered Corruption Case Against Sameer Wankhede, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को साल 2021 में एक क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। बता दें कि सीबीआई की टीम ने समीर वानखेड़े के घर पर शुक्रवार, 12 मई को छापा मारा। सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

समीर वानखेड़े के ठिकाने पर छापेमारी

आपको बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए इनके मुंबई, दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया गया कि तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, वस्तुएं और नकदी बरामद की है।

शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप

जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को ना फंसाने के लिए उनके पिता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। ये भी बताया है कि समीर वानखेड़े के एक साथी ने इस मामले में कथित तौर पर 50 लाख रुपये लिए थे। सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की।

आर्यन खान को ड्रग्स केस में भेजा गया था जेल

साल 2021 में मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर रेव पार्टी की सूचना मिलने पर एनसीबी ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें जेल भेज दिया गया था। आर्यन खान को करीब एक महीने के बाद जमानत मिली थी। हालांकि, बाद में ड्रग्स केस में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई थी।