India News (इंडिया न्यूज), Sameer Wankhede On Shahrukh Khan Leak Chat: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की जिंदगी का वो सबसे बुरा दौर था जब उनके लाडले को 25 दिन जेल में काटने पड़े थे। आर्यन खान को ड्रग्स से जुड़े केस में गिरफ्तार किया गया था और उस वक्त NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के सख्त तेवर ने पूरे बॉलीवुड को हैरान कर दिया था। हालांकि, शाहरुख 25 दिनों बाद अपने बेटे को बाहर निकालने में कामयाब हुए…फिर शुरू हुआ समीर पर चौंकाने वाले आरोपों का दौर, जिनमें से एक था शाहरुख खान की चैट लीक करना। हाल ही में सालों बाद समीर ने इन आरोपों पर खुलकर बात की है।
समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने और पॉप्युलैरिटी के लिए सेलेब्रिटीज को टारगेट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगे थे। उन पर शाहरुख की प्राइवेट चैट लीक करने के आरोप भी थे। हाल ही में उन्होंने न्यूज से बात करते हुए कहा है कि उन्हें देश के मिडिल क्लास से बहुत सपोर्ट मिला है। उनका कहना है कि वो रूल्स के मामले में किसी बड़े-छोटे को नहीं देखते हैं। समीर ने साफ कह दिया है कि ‘मुझे किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है, मुझे चांस मिलेगा तो मैं दोबारा से वही काम करूंगा’।
शाहरुख खान की चैट लीक मामले पर बात करते हुए समीन ने चौंकाने वाली बात कह डाली है। उन्होंने कहा कि ‘मैं इतना कमजोर नहीं हूं कि मुझे ये सब करने की जरूरत पड़े। किसी ने शाहरुख और आर्यन की विक्टिम इमेज बनाने के लिए जानबूझकर ये करवाया था’। उन्होंने आर्यन खान पर कहा कि ‘मैंने किसी बच्चे को गिरफ्तार नहीं किया था…23 की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए जान दे दी थी’। 25 करोड़ की रिश्वत लेकर आर्यन को छोड़ने के आरोपों पर समीर बोले ‘मैंने आर्यन को पकड़ा था कभी छोड़ा नहीं था’।
बीवी-बच्चों को क्यों छुपाते हैं Diljit Dosanjh? इस जगह राजाओं की तरह रहती है फैमिली
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…