India News (इंडिया न्यूज़), Sana Khan with Baby Boy: पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) और उनके पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Saiyad) अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दौर जी रहें हैं। जब से उन्होंने अपने बेटे का दुनिया में स्वागत किया है, तब से इस जोड़ी की खुशी सातवें आसमान पर है। सना ने 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है। सना ने बेटे का नाम सैयद तारिक जमील (Saiyad Tariq Jamil) रखा है। अब पहली बार नई मां सना ने अपने बच्चे की पूरी झलक दिखाई है, जो बहुत प्यारा है।

सना खान का घर पर हुआ ग्रैंड वेलकम

आपको बता दें कि सना खान ने 18 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पर अपने न्यूबोर्न बेबी तारिक जमील के साथ एक अनमोल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सना को गुब्बारों से खूबसूरती से सजाए गए एक कमरे में घूमते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपने बेटे तारिक को अपनी गोद में ले रखा है। वो ब्राउन कलर की टोपी के साथ व्हाइट कलर की प्रिंटेड ड्रेस में बेहद क्यूट लग रहा था। ऐसा लग रहा था, जैसे वो अपनी मां के कंधे पर शांति से सो रहा हो।

सना खान के पति ने दिया सरप्राइज

सना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हमारे जिगर के टुकड़े का घर में स्वागत है। सैयद तारिक जमील, माशाअल्लाह। इस सरप्राइज के लिए थैंक्यू। मैं सरप्राइज हूं कि ये आपने खुद से मैनेज किया।”

फैंस के साथ सेलेब्स ने किया रिएक्ट

सना की इस पोस्ट पर फैंस के साथ सेलेब्स भी कमेंट कर अपना प्यार लुटा रहें हैं। एक्ट्रेस संभावना सेठ ने इस पोस्ट पर सना खान को बधाई दी है। राखी सावंत ने भी सना के इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी ड्रोप किया है।

 

Read Also: ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से आलिया का फर्स्ट लुक आया सामने, पहली बार निगेटिव रोल में दिखेंगी एक्ट्रेस (indianews.in)