India News (इंडिया न्यूज़), Sana Khan, दिल्ली: एक्ट्रेस रह चुकी सना खान की लाइफ के एक नई खुशी ने जन्म ले लिया है। सना और उनके पति मौलाना अनस सैय्यद के घर बेटे का जन्म 5 जुलाई को हुआ है। ऐसे में किसी भी महीला की लाइफ में पहली प्रेग्नेंसी के बाद वेट लॉस करना बहुत मुश्किल होता है जो उन्हें बहुत परेशान करता है, लेकिन सना कुछ अलग है। सना का मानना है की बच्चे की हेल्थ से ज्यादा कुछ भी जरुरी नहीं है।
क्या है सना के बेटे का नाम?
रिपोर्ट के मुताबिक, सना खान और अनस सैय्यद ने अपने बेट का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है। इसके साथ ही सना ने अपने बेटे के नाम का मतलब भी बताया। जिसमें जमील का अर्थ सुंदर होता है और तारिक का मतलब होता है खुशी। वहीं, सना और उनके पति के लिए उनका बेटा कई सारी खुशियां लेकर आया है।
क्या था सना का पोस्टपार्टम वेट पर रिएक्शन?
मीडिया से हुई बातचीत में, सना खान ने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े हुए पोस्टपार्टम वेट को लेकर कहा कि मुझे बहुत अजीब लगता है जब लोग प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े हुए वजन को कम करने को लेकर बात करते हैं। सना ने कहा “ऐसा मैं भी करना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए मैं हेल्थ के साथ समझौता नहीं करना चाहतीं और न ही ऐसा कदम उठाना चाहती, जो उनके बच्चे की सेहत के लिए ठीक न हो” सना ने कहा “अभी मेरे लिए मेरा बच्चा सबसे पहले है, बाकी यह बढ़ा हुआ वजन बाद में भी कम किया जा सकता है”
मां बनने की खुशी सना ने कि जाहिर
जैसा की देखा गया था की सना ने अपने प्रेग्नेंसी के टाइम को काफी एंजॉय किया था। ऐसे में सना ने मां बनने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया “यह दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है। इस दुनिया में किसी जिंदगी को लाना बिल्कुल सोच से परे है। यह पूरे जीवन के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। साथ ही बच्चे के हर अच्छे-बुरे का ख्याल भी रखना होता है”
इसके साथ ही बता दें कि सना खान ने गुजरात शहर में सूरत के रहने वाले व्यापारी मौलाना अनस सैय्यद से साल 2020 में निकाह किया था।
ये भी पढ़े: अपने बच्चों के लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं हेमा और धर्मेंद्र, दोनों परिवारों को दिया प्यार