India News (इंडिया न्यूज़), Sana Khan Son Name, दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सना खान ने 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने सूरत के बिजनेसमैन मौलाना अनस सैयद से शादी रचा ली है। वहीं बता दें की सना 5 जुलाई को पहली बार मां बन चुकी है। इसके साथ ही बता दें की लबें समय से सना की डिलीवरी को लेकर चर्चा हो रही थी। वही अब कपल के एक बेटे के माता पिता बनने के बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। जिसके बाद अब बच्चे के नाम का भी खुलासा हो चुका है। साथ ही उहोंने अपने बच्चे के नाम का अर्थ भी बताया है।
बता दें की सना खान और अनस ने अपने पहले बच्चे ता नाम सैय्यद तारिक जनील रखा है। मीडिया से हुई बातचीत में सना ने कहा, ‘कहा जाता है कि नाम का इंसान पर बहुत असर होता है, इसलिए, हम एक ऐसा नाम चाहते थे जो पवित्रता, सौम्यता, देखभाल और ईमानदारी का प्रतीक हो। जमील का अर्थ है सुंदरता, और तारिक का अर्थ है सुखद.’ वहीं मां बनने के बारे में बात करते हुए सना ने कहा, ‘ये दुनिया की सबसे अच्छे इमोशन में से एक है’
सना ने आगे कहा, “दुनिया में एक नया जीवन लाना अपने आप में खास है। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वो मेरा बच्चा है। ऐसा लग रहा है कि मैं किसी और के बच्चे से मिलने आई हूं, ये जीवन भर की ज़िम्मेदारी है, और आप अपने बच्चे के जीवन में होने वाली हर अच्छी या बुरी चीजों के लिए जिम्मेदार हैं। इस दौरान एक महिला कई बदलावों से गुजरती है। जब आपका बच्चा रोता है, तो आप भी इसे महसूस करते हैं. वो इतना छोटा है कि हम नहीं जानते कि उसे कैसे पकड़ें। तो, फिलहाल, मेरी सास उसके डायपर बदल रही हैं”
ये भी पढ़े: सुपरहीरो के अंदाज में दिखी ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां, AI तस्वीरें देख हो जाएंगें हैरान
India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के आजाद नगर में बुधवार…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भरतपुर में रविवार को जमीन विवाद में 2 पक्ष आमने-सामने…
India News (इंडिया न्यूज़), Russian Lady in Hotel: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ग्वालियर के…
India News, (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे सनातन…
India's 1st Beta Generation Baby Born: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने…