India News (इंडिया न्यूज़), Sania Mirza Father Imran on Sania and Shoaib Malik Divorce: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने शनिवार 20 जनवरी को पाक एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर सभी को चौंका दिया। शोएब मलिक ने 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी की थी। दोनों का एक बेटा इजहान भी है। शोएब की तीसरी शादी के बाद हर तरफ इस बात के चर्चे हो रहें कि शोएब और सानिया का आखिरी तलाक कब हुआ। अब एक रिपोर्ट में इसका जवाब भी सामने आया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सानिया के परिवार से उनके पिता ने यह जानकारी दी है कि सानिया ने शोएब से ‘खुला’ लिया था। अब लोग तलाक और खुला को लेकर कंफ्यूज हो रहें हैं।
क्या है खुला और तलाक में अंतर?
दरअसल, खुला भी इस्लाम में तलाक का एक प्रकार ही है। लेकिन यह कुछ मायनों में तलाक से अलग होता है। कुरान से मिलने वाली जानकारी के मुताबिक खुला पत्नी अपनी मर्जी से पती से ले सकती है। ऐसा तब होता है जब पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। वहीं तलाक दोनों की मर्जी से ही होता है। तलाक के बाद पति को पत्नी के लिए कुछ राशि भी देनी पड़ती है। जबकि खुला में पति इस राशि को देने के लिए बाध्य नहीं होता है।
2022 में सना को लेकर शोएब ने किया था पोस्ट
अब पीटीआई द्वारा बताया गया कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से खुला लिया था। इसके बाद ही शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है। जानकारी के मुताबिक, शोएब और सना एक-दूसरे को 2022 से ही जानते थे। शोएब ने 2022 में एक पोस्ट भी किया था, जिसके बाद पता चला था कि दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। वहीं, 2022 से ही शोएब और सानिया के बीच रिश्ते में दरार की खबरें आने लगी थीं। हाल ही में सानिया ने इंस्टाग्राम से भी शोएब के साथ सभी तस्वीरें डिलीट कर दी।
शोएब मलिक ने सना के साथ की तीसरी शादी
शोएब मलिक की कथित तौर पर यह तीसरी शादी बताई जा रही है। शोएब की पहली शादी आयशा सिद्दिकी के साथ विवादों में थी। यह शादी 2002 में हुई थी। इसके बाद 2010 में शोएब ने आयशा से तलाक लिया और सानिया मिर्जा से शादी कर ली थी। अब करीब 13 से 14 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। यह जोड़ी खेल जगत की सबसे चर्चित जोड़ी भी थी। अब जानकारी के अनुसार, शोएब ने सानिया से अलग होने के बाद ही सना से शादी की है। इसको लेकर न्यूज एजेंसी ने सानिया के परिजनों के हवाले से अपडेट दिया है, मगर अभी सानिया की तरफ से खुद कोई बयान नहीं दिया गया है।
Read Also:
- Shehnaaz Gill ने अपनी नई फिल्म Sab First Class का किया एलान, पहली बार वरुण शर्मा संग शेयर करेंगी स्क्रीन ।
- AI अवतार के साथ आने वाली पहली भारतीय सेलिब्रिटी बनी Sunny Leone, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कही ये बात ।
- Rashmika Mandanna Deep Fake Case: रश्मिका मंदाना के डीप फेक मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।