India News (इंडिया न्यूज़), Sania-Shoaib Divorce, दिल्ली: पाकिस्तान और भारत दोनों में खेल समुदाय उस समय आश्चर्यचकित रह गया जब पाकिस्तान के कप्तान रह चुके शोएब मलिक ने शनिवार को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं। इस घोषणा ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ उनकी शादी टूटने की अफवाहों को हकीकत में बदल दिया। हालांकि, बताया जाता है कि दोनों के बीच अलगाव की वजह शोएब मलिक के विवाहेतर संबंध बताए गए थे।
सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के तलाक के पीछे की वजह
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट द पाकिस्तान डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सना जावेद के साथ शोएब मलिक की तीसरी शादी में क्रिकेटर के परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ। कहा जा रहा हैं की मलिक की बहनें उसकी तीसरी शादी से नाखुश थीं। रिपोर्ट में कहा गया है, “शोएब मलिक के परिवार का कोई भी सदस्य तलाकशुदा एक्ट्रेस सना जावेद के साथ उनकी तीसरी शादी में शामिल नहीं हुआ। मलिक की बहनों ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके तलाक पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। ऐसा दावा किया जाता है कि सानिया मलिक के विवाहेतर संबंधों से तंग आ चुकी थी।”
सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन
सानिया मिर्जा की फैमिली ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की। इसमें सानिया के पिता ने पोस्ट करते हुए लिखा, “सानिया ने अपने निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजर से दूर रखा है, हालांकि आज उन्हें यह बताने की जरूरत पड़ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो गए हैं। वह शोएब को उनके नए सफर के लिए शुभकामना देती है”
फैंस ने किया रिएक्ट
स्टेटमेंट की जारी होने के बाद पोस्ट पर फैंस का भी रिएक्शन लगातार आ रहा है। जिसमें एक ने लिखा, “उनकी जिंदगी की इस नाटक दौर में हम सभी फैंस और वेल विशेस से रिक्वेस्ट करना चाहेंगे कि वह किसी भी अटकलें में शामिल होने से बचे और उनकी प्राइवेसी की जरूरत की इज्जत करें”
ये भी पढ़े-
- Sania-Shoaib: सानिया ने खोला के बाद पति की तीसरी शादी पर किया रिएक्ट, पति ने शेयर की ऑफिशियल स्टेटमेंट
- Karan Johar: करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी में दिखेंगे इब्राहिम -ख़ुशी, डायरेक्टर ने दिया हिंट